आरक्षण के विरोध में मंगलवार को बुलाये गये भारत बंद का बिहार में व्यापक असर रहा. बिहार के आरा, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय समेत कई अन्य जिलों में प्रदर्शनकारियों ने आगजनी की, ट्रेनें रोक दी, पत्थरबाजी और फायरिंग की भी घटनाएं हुईं. बंद के दौरान आरा, छपरा, शेखपुरा और बेगूसराय समेत कई जिलों में जमकर बवाल हुआ. वहीं हाजीपुर में जाम में फंसने से महिला मरीज की मौत हो गयी. आरा में दो गुटों में हुई झड़प में करीब 20 राउंड फायरिंग की गयी. उपद्रव कर रहे 56 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. सात घंटे तक रेलवे ट्रैक जाम रहने से 46 ट्रेनों का परिचालन ठप रहा. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए धारा 144 लगायी गयी. प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ नोकझोंक भी हुई. शेखपुरा के बरबीघा में लोगों ने जगह-जगह आगजनी कर सड़क मार्ग के साथ ही रेल यातायात भी ठप कर दिया. इस दौरान आधे दर्जन व्यवसायी जख्मी हो गये. सात उपद्रवियों की गिरफ्तारी की गयी. जहानाबाद और अरवल जिले के ग्रामीण इलाके में बंद का व्यापक असर देखा गया. गोपालगंज में बंद समर्थकों ने थावे-छपरा रेलखंड पर सवारी ट्रेन को कतालपुर हाल्ट के पास एक घंटे तक रोके रखा. सीवान के बसंतपुर में बंद समर्थकों ने एएसपी व वर्तमान एसपी लखीसराय कार्तिकेय शर्मा के वाहन को लोगों ने रोक दिया, वहीं कुछ स्थानों पर आगजनी भी की. जाम में फंसे एएसपी की सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह जाम से उनके गाड़ी को निकाला.
कहां क्या हुआ
आरा में दो गुटों में झड़प, 20 राउंड फायरिंग, सात घंटे तक रेलवे ट्रैक जाम
छपरा में बंद समर्थकों ने पुलिस पर किया हमला, कई घायल
हाजीपुर में केंद्रीय राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा को बंद समर्थकों ने रोका, वापस होना पड़ा
राजधानी पटना में कई जगहों पर टायर जलाकर सड़क जाम
आरा, क्यूल- भागलपुर रेलखंड व जमुई में ट्रेनें रोकी गयीं
बिहारशरीफ में लोगों ने जगह-जगह आगजनी कर आवागमन ठप कर दिया.
उत्तर बिहार में बंद के दौरान हिंसक झड़प
मुजफ्फरपुर में हुई फायरिंग, एक को लगी गोली
बिहार संपर्क क्रांति समेत कई ट्रेनें फंसीं
गया में बंद समर्थकों व पुलिस में झड़प
नवादा, औरंगाबाद, रोहतास व कैमूर में सफल रहा भारत बंद