सिटी पोस्ट लाईव : एक तरफ एम्स दिल्ली से रांची एम्स भेजे जाने को लालू यादव और उनके समर्थक एक राजनीतिक शाजिश बता रहे हैं वहीं उनके आरोपों से बेपरवाह झारखण्ड सरकार उन्हें रिम्स से रांची बिरसा मुंडा जेल भेंजने की तैयारी में जुट गई है. दिल्ली से आज सुबह रांची पहुँचते लालू प्रसाद का रिम्स में मेडिकल जांच किया गया. थोड़ी देर में उनका मेडिकल बुलेटिन जारी होगा. अगर डॉक्टरों ने उन्हें स्वस्थ करार दे दिया या फिर एम्स की तरह कह दिया कि उन्हें अब अस्पताल रिम्स में रखने की जरुरत नहीं है तो सरकार उन्हें तुरत जेल भेंज देगी. गौरतलब है कि लालू यादव ने एम्स दिल्ली से रांची एम्स हब्रण भेजे जाने का लालू यादव ने विरोध किया था.
लालू ने एम्स को पत्र भी लिखा था. उन्होंने अपने अस्वस्थ बताते हुए कहा था कि उनकी तबियत अभी ठीक नहीं है. ईलाज के लिए उन्हें अभी एम्स में रखा जाना चाहिए. लालू यादव के बेटे तेजस्वी ने कहा कि मेरे पिता को एम्स द्वारा यात्रा के लिए बिलकुल फिट बताकर रांची ट्रेन से भेंज गया था लेकिन रास्ते में उनकी तबियत कईबार खराब हुई.कानपूर में तो डॉक्टर को ट्रेन में बुलाना पड़ा. डॉक्टर ने उन्हें देखा. उन्हें इंजेक्शन लगाकर आगे भेंज दिया गया. तेजस्वी सवाल उठा रहे हैं कि जब एम्स में मेरे पिता बिलकुल ठीक हो गए थे फिर उनकी तबियत क्यों ट्रेन में खराब हुई ? हर स्टेशन पर लालू की सेहत की जाँच के लिए विशेष मेडिकल जांच की व्यवस्था किये जाने के के सरकारी दावे पर सवाल उठाते हुए तेजस्वी ने कहा कि अगर उनकी तबियत ठीक थी, यात्रा के लिए बिलकुल फिट थे फिर हर जगह डॉक्टरों की टीम नियुक्त करने की क्या जरुरत थी ?
तेजस्वी ने कहा कि एम्स से राजनीतिक दबाव में उनके पिता को भगाया गया. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों एम्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि लालू की किडनी 60 फीसदी डैमेज है. उन्होंने सवाल किया-क्या चार-पांच दिनों में यह ठीक हो गई ? क्या रिम्स में सही इलाज नहीं हो. रहा था, जिसके चलते उन्हें एम्स में भर्ती किया गया? अब क्यों उन्हें वापस रिम्स भेजा गया जबकि उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ है? तेजस्वी ने कहा कि गंभीर बीमारी को देखते हुए मुंबई के हॉस्पिटल में लालू का इलाज जरूरी है जिसके लिए कोर्ट से प्रोविजनल बेल देने की अपील की गई है. 4 मई को इसपर सुनवायी होने वाली है. गौरतलब है कि चारा घोटाला केस में सजा पाए जगन्नाथ मिश्रा प्रोविजनल बेल पर बाहर हैं और अपना इलाज करा रहे हैं.