अलग-अलग मामले में चार प्राथमिकी

City Post Live - Desk

केवटी : स्थानीय थाना में चार प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें 8 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. लहवार गांव निवासी नसीर अहमद खां के आवेदन पर उसी गांव के मो.अज्जम हुसैन खां, फैसल अहमद खां उर्फ बॉबी खां व अरशद खां समेत चार लोगों के खिलाफ मारपीट की. वगडीहा गांव के रंजीत सदाय के आवेदन पर उसी गांव के संतोष यादव के खिलाफ एससी / एसटी अघिनियम की व दड़िमा गांव के रामकुमार यादव के आवेदन पर पैगंबरपुर गांव के मंगल यादव व दड़िमा गांव के मुजीबुल नद्दाफ की पत्नी जहीदा खातून के खिलाफ थाना में मारपीट की प्राथमिकी दर्ज की गई है. थानाध्यक्ष कौशल कुमार के बयान पर ननौरा गांव के रामबाबू साह के खिलाफ उत्पाद एवं मद्द निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है.

Share This Article