अररिया : बस की चपेट में आने से चार लोगों की मौत, दो घायल

City Post Live - Desk

सिटीपोस्ट लाइव : अररिया जिले के नरपतगंज थाना क्षेत्र के चकरदाहा गांव के निकट सोमवार को बस की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गयी तथा दो अन्य घायल हो गये। पुलिस सूत्रों ने बताया कि कार पर सवार कुछ लोग अररिया के नरपतगंज में शादी के लिये लड़की देखने के बाद सुपौल लौट रहे थे तभी उनके गाड़ी का टायर पंक्चर हो गया। कार पर सवार छह लोग सड़क किनारे खड़े थे तभी चकरदाहा गांव के निकट तेज रफ्तार बस ने उन्हें कुचल दिया। इस दुर्घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। दुर्घटना के बाद बस का चालक वाहन सहित फरार हो गया। सूत्रों ने बताया कि मृतकों की तत्काल पहचान नहीं की जा सकी है। घायलों को बेहतर इलाज के लिये पूर्णिया भेजा गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।

Share This Article