अब रजिस्ट्री के लिए नामांतरण का आवेदन ऑनलाइन करें

City Post Live - Desk

15 मई से आप प्रॉपर्टी का नामांतरण ऑनलाइन कर पाएंगे. नामांतरण के ऑटोमेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. ई-रजिस्ट्री कराते ही नामांतरण का आवेदन ऑनलाइन हो जाएगा. आवेदक को मोबाइल पर एसएमएस से नामांतरण के लिए तय तारीख भी पता चल जाएगी. आरसीएमएस सॉफ्टवेयर के माध्यम से सभी तहसील न्यायालय आॅनलाइन किया जाएगा. रजिस्ट्री होते ही केस सीधे तहसीलदार को आॅनलाइन ट्रांसफर होगा. खरीदार विक्रेता का वेरिफिकेशन रजिस्ट्री में ही पुख्ता हो जाएगा. इसके बाद वेरिफिकेशन सिर्फ लैंड रिकॉर्ड का होगा. राजस्व विभाग के मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने बताया कि अभी तक लोगों को जमीन खरीदने के बाद नामांतरण के लिए महीनों परेशान होना पड़ता था. लोगों की सुविधा के लिए पंजीयन विभाग भू-अभिलेख के रिकॉर्ड को लिंक किया जा रहा है. अब रजिस्ट्री करते ही ऑनलाइन ही नामांतरण का आवेदन जनरेट हो जाएगा.

Share This Article