अपनी दुलहनिया को देखकर कुछ यू शरमाते दिखे तेजप्रताप

City Post Live - Desk

होटल मौर्या में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा प्रसाद राय की पौत्री ऐश्वर्या कि सगाई हुई| इस समारोह में दोनों परिवारों के सदस्‍यों के अलावा केवल करीबी लोग ही शामिल हुए।

Rabri devi

 

फिरोजी रंग के लहंगे में ऐश्वर्या बला कि खूबसूरत लग रही थी तो दूसरी तरफ नील रंग के सूट में तेजप्रताप यादव भी किसी राजकुमार से कम नहीं लग रहे थे| ऐश्वर्या के हॉल में आते ही सब कि नजर उन पर टिक गई और ऐसे में तेजप्रताप भी अपनी खुशी का इज़हार करने से नहीं रोक पाये|

 

Aishwarya rai

अपनी दुल्हनिया को देखते ही तेजप्रताप के चेहरे पे मुस्कान आ गई और अपनी दुल्हनिया से उनकी नजर ही नहीं हट रही थी| वही ऐश्वर्या भी तेजप्रताप को देखकर शरमाते हुई दिखी|दोनों एक दुसरे को देखकर काफी खुश नजर आ रहे थे|

Aishwarya rai

सगाई के बाद परिवार के लोगो से आशीर्वाद लेते दिखे तेजप्रताप| बड़ी बहनों ने दिया आशीर्वाद|

Share This Article