होटल मौर्या में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा प्रसाद राय की पौत्री ऐश्वर्या कि सगाई हुई| इस समारोह में दोनों परिवारों के सदस्यों के अलावा केवल करीबी लोग ही शामिल हुए।
फिरोजी रंग के लहंगे में ऐश्वर्या बला कि खूबसूरत लग रही थी तो दूसरी तरफ नील रंग के सूट में तेजप्रताप यादव भी किसी राजकुमार से कम नहीं लग रहे थे| ऐश्वर्या के हॉल में आते ही सब कि नजर उन पर टिक गई और ऐसे में तेजप्रताप भी अपनी खुशी का इज़हार करने से नहीं रोक पाये|
अपनी दुल्हनिया को देखते ही तेजप्रताप के चेहरे पे मुस्कान आ गई और अपनी दुल्हनिया से उनकी नजर ही नहीं हट रही थी| वही ऐश्वर्या भी तेजप्रताप को देखकर शरमाते हुई दिखी|दोनों एक दुसरे को देखकर काफी खुश नजर आ रहे थे|
सगाई के बाद परिवार के लोगो से आशीर्वाद लेते दिखे तेजप्रताप| बड़ी बहनों ने दिया आशीर्वाद|