सिटीपोस्टलाईवडेस्क :
अरुण सिंह बने कैबिनेट सेक्रेटरी, ब्रजेश मेहरोत्रा को राजस्व, विवेक को राज्यपाल का प्रधान सचिव बनाया गया .
सिटीपोस्ट लाइव डेस्क : बुधवार 4 अप्रैल को भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का स्थानांतरण-पदस्थापन हुआ . ब्रजेश मेहरोत्रा, विवेक कुमार सिंह और अरुण कुमार सिंह को नयी जिम्मेवारी सौंपी गई है . 1989 बैच के आईएएस अधिकारी विवेक कुमार सिंह को बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है.
ब्रजेश मेहरोत्रा (1989 बैच) को स्थानांतरित करते हुए अब राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है. वो इसके साथ ही सामान्य प्रशासन विभाग के अंतर्गत चकबंदी के निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेगें . मेहरोत्रा वर्तमान में राज्यपाल के प्रधान सचिव के साथ ही मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के प्रधान सचिव के दायित्व में भी थे.
राज्य सरकार ने 1989 बैच के आईएएस अधिकारी विवेक कुमार सिंह राज्यपाल सत्यपाल मलिक के प्रधान सचिव बनाए गए हैं. विवेक सिंह वर्तमान में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के प्रधान सचिव समेत अन्य विभाग के प्रभार में थे. सरकार ने साथ ही 1985 बैच के आईएएस अधिकारी अरुण कुमार सिंह को मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के प्रधान सचिव के पद पर स्थानांतरित किया है जो जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव समेत अन्य विभागों के प्रभार में थे.
बिहार सरकार ने इससे पहले सोमवार को ही 3 IAS का तबादला किया था और 1 को अतिरिक्त प्रभार सौंपा था.अंशुली आर्या को विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग की प्रधान सचिव बनाया गया है . सफीना ए एन को कोशी कमिश्नर बनाया गया जबकि जयंत कुमार सिंह को शिक्षा वित्त निगम का MD बनाया गया है. साथ ही विनय कुमार को PHED का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था.