अंधविश्वास के विरूद्ध एसएसपी ने थानों को किया अलर्ट

City Post Live - Desk

लहेरियासराय : दरभंगा पुलिस जिले में बढ़ रहे अंधविश्वास को खत्म करने में अहम भूमिका निभाएगी. वरीय पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने आज यहां बताया कि पिछले दिनों डायन बताकर एक बूढ़ी की हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद उन्होंने आज सभी थानों की पुलिस को अलर्ट करते हुए कहा है कि अंधविश्वास को लेकर वैज्ञानिक तरीके से जागरुकता फैला कर इसे दूर किया जाय. इसके लिए बाहर से भी विशेषज्ञ को बुलाया जाएगा, जो अंधविश्वास को मिटाने में आम भूमिका निभाते हैं. उन्होंने बताया कि अंधविश्वास के नाम पर किसी को भी परेशान किया जाएगा, तो पुलिस उसके साथ सख्ती से निपटेगी. उन्होंने गांव में अगर अपराधी पुलिस गिरफ्त में नहीं आते हैं, तो उनके विरूद्ध न्यायालय से कुर्की जप्ती का आदेश लिया जाएगा.

Share This Article