दरभंगा : मिथिला संस्कृति धरोहर रक्षार्थ समिति वृक्षारोपण कर सामाजिक सरोकार बढ़ाएगी. यह निर्णय समिति की कार्य समिति की बैठक में लिया गया. समिति अध्यक्ष डा. सुवर्ण शेखर झा की अध्यक्षता में दिग्घी पश्चिम स्थित अखिल भारतीय मैथिली साहित्य परिषद् परिसर में हुई. इस बैठक में इसके लिए सदस्य वैद्य सुनील कुमार मिश्र को संयोजन का दायित्व सौंपा गया. यह भी तय हुआ कि जिला प्रशासन तथा मेयर से मिलकर ऐतिहासिक नेशनल स्कूल के उद्धार का आग्रह किया जाएगा. अगले चरण में धरना-प्रदर्शन होगा. बैठक में मौजूद उपाध्यक्ष मुचकुंद मल्लिक मुकुर, सचिव अमलेन्दु शेखर पाठक, सह सचिव चंद्रशेखर झा बूढ़ाभाई, नरेश राय सहित डॉ. शेषनारायण झा, मोदनारायण झा आदि ने श्यामा मंदिर के कथित घपले-घोटाले की निष्पक्ष जांच की मांग न्यास समिति के अध्यक्ष व सचिव से की. सभाध्यक्ष ने मंदिर परिसर की साफ-सफाई में कोताही पर रोष प्रकट किया. वहीं रतन कुमार झा, लालकिशोर उपाध्याय, हितेश नारायण दिवाकर, रवींद्र कुमार द्विवेदी व मिथिलेश कुमार मिश्र ने राजकुमारगंज स्थित आचार्य सुरेन्द्र झा सुमन के आवास तक जाने वाली सड़क का निर्माण कार्य अब तक शुरू नहीं किये जाने को दुखद बताया. सभी ने मेयर व निगम प्रशासन से मांग की कि इसे शीघ्र बनवाया जाय. बैठक में समिति से संबंधित अन्य कई निर्णय भी लिये गये.
Comments are closed.