रामविलास पासवान अब सवर्णों को भी दिलाएंगे आरक्षण

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने अब सवर्णों के लिए आरक्षण की मांग की है. इस बार पासवान ने सवर्णों की तरफदारी करते हुए कहा कि कि हमलोग इंडियन ज्यूडिशियल सर्विस के गठन के पक्ष में हैं. साथ ही सवर्ण जाती के गरीबों के लिए सरकारी नौकरियों में 15 प्रतिशत आरक्षण की मांग भी की है. साथ ही पासवान ने प्रोन्नति में आरक्षण को लेकर समाजवादी पार्टी को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की वजह से प्रोन्नति में आरक्षण का मामला लटका है. हमारी सरकार हर हाल में प्रोन्नति में आरक्षण जारी रखेगी. मोदी सरकार इसको लेकर प्रतिबद्ध है. साथ ही केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगर सुप्रीम कोर्ट का फैसला पक्ष में नहीं आता है तो सरकार की मानसिकता एससी-एसटी एक्ट पर अध्यादेश लाने का है. आपको बता दें कि इससे पहले पासवान ने अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए उच्च न्यायपालिका में आरक्षण लागू करने पर जोर दिया था. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों का उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालयों में पर्याप्त प्रतिनिधित्व नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा था कि यह उनकी मांग पर जोर देने के लिए आंदोलन शुरू करने का सही समय है. इसका साफ़ मतलब है कि पासवान आने वाले चुनाव के लिए अपनी जमीन बनाने में लगी है. जहां एकतरफ पिछड़ी जातियों को खुश करने में लगे हैं तो वहीं अब सवर्णों  का भी भला करने की बात कह रहे हैं.

Share This Article