लहेरियासराय : जिले में यातायात व्यवस्था सुचारू ढंग से चले इसको लेकर आज से एनसीसी कैडर को सड़कों पर लगाया गया. जिसका असर कुछ हद तक देखने को मिला जिले के कई व्यस्तम चौक-चौराहों पर एनसीसी के जवान ट्रैफिक व्यवस्था संभालने में देखे गए. खासतौर से एनसीसी के जवानों ने दो पहिया गाड़ी हेलमेट पहनकर नहीं चलाने वालों को रोककर नसीहतें दी और उनसे आग्रह किया कि वह अपनी सुरक्षा के लिए हेलमेट लगाएं. वहीं चार चक्के गाड़ियों को रोक कर ड्राइवर व सवारी को सीट बेल्ट बांधने का आग्रह किया. जिले कई थानों की पुलिस ने गाड़ी चेकिंग अभियान चलाया और बिना हेलमेट के गाड़ी चला रहे लोगों पर जुर्माना भी लगाया. वरीय पुलिस अधीक्षक के आने के बाद से ही सड़कों से अतिक्रमण हटाए जा रहे हैं, लेकिन फिर भी कई जगहों पर दोबारा अतिक्रमण कर लिया गया है. वहीं वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत 44 वाहनों से 52400 रूपये की वसूली की गई है.
Comments are closed.