BJP सांसद उदित राज ने कहा –भारत बंद के बाद से दलितों का बढ़ गया है टॉर्चर.
सिटीपोस्टलाईव :दलित आन्दोलन के बाद मोदी की मुश्किल बढ़ गई है .विपक्ष तो आक्रामक था ही अब बीजेपी के सांसदों को भी अपनी सरकार दलित विरोधी लगाने लगी है.बीजेपी के दलित सांसद उदित राज ने कहा है कि भारत बंद के दौरान प्रदर्शन के बाद देश के विभिन्न हिस्सों में दलितों को प्रताड़ित किया जा रहा है. . उदित राज ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा है कि दो अप्रैल को हुए आंदोलन में हिस्सा लेने वाले दलितों पर अत्याचार की खबरें मिल रही हैं और यह रुकना चाहिए.उदित ने कहा कि कि दो अप्रैल के बाद बाड़मेर, जालौर, जयपुर, ग्वालियर, मेरठ, बुलंदशहर, करौली और अन्य स्थानों के लोगों के साथ अत्याचार हो रहा है.पुलिस भी उन लोगों को पीट रही है और उनके खिलाफ . फर्जी मामले दर्ज कर रही है.उन्होंने कहा कि ग्वालियर में उनके द्वारा चलाए जा रहे दलित संगठन के एक कार्यकर्ता को प्रताड़ित किया गया.
गौरतलब है कि पिछले दिनों सावित्रीबाई फुले, छोटे लाल, इटावा के सांसद अशोक कुमार, नागिना के यशवंत सिंह दलितों के मसले पर राज्य और केंद्र सरकार की भूमिका पर सवाल उठा चुके हैं. बीजेपी के सांसद छोटेलाल ने कहा कि उनके साथ मारपीट की गई थी और हथियार दिखाकर धमकाया गया था. उन्होंने थाने से लेकर डीजीपी तक शिकायत की, लेकिन किसी ने उनकी बात नहीं सुनी. छोटेलाल का आरोप है कि एसपी और डीएम ऊंची जाति के होने के कारण दलितों के साथ भेदभाव कर रहे हैं. अब छोटेलाल प्रधानमंत्री मोदी को भी पत्र लिख चुके हैं.
Comments are closed.