सिटीपोस्ट लाइव : स्पेशल विजिलेंस के आइजी रत्न संजय के नेतृत्व में एसएसपी आवास पर आज दोपहर बाद अचानक स्पेशल विजिलेंस की टीम पहुंची और तुरत आवास से सभी गार्ड्स को आवास से बाहर निकाल दिया। उनके साथ ही दो एसपी स्तर के अधिकारी भी टीम में शामिल हैं।एसएसपी विवेक कुमार पर लगातार थाना बेचने का भी आरोप लगता रहा है। मुजफ्फरपुर के एसएसपी विवेक कुमार भागलपुर में भी एसएसपी रहे हैं। आज विवेक कुमार के मुजफ्फरपुर, दिल्ली, पटना समेत कई जिलों स्थित उनके ठिकानों पर छापेमारी हुुई है। विवेक कुमार ने भागलपुर में भी काफी संपत्ति कमाई थी। भागलपुर में भी कुछ लोगों पर विजिलेंस की नजर हैं। मुजफ्फरपुर के एसएसपी विवेक कुमार के ठिकानों पर यह रेड तब हुई है, जब कहा जा रहा था कि वे जल्द ही केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जानेवाले हैं। इनके बारे में सूचनाएं यह आ रही थीं कि वे केंद्रीय मंत्री सतपाल सिंह के सेक्रेटेरिएट में पहुंचेंगे। सतपाल सिंह पहले मुंबई पुलिस के कमिश्नर रह चुके हैं। अब इस रेड के बाद उनके केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने का मामला लटकेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिस मिजाज के हैं, वैसे में इनका मुजफ्फरपुर में रहना भी अब शायद मुश्किल हो जाए. बता दें कि विवेक कुमार 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वे हरियाणा के रहनेवाले हैं। स्पेशल विजिलेंस यूनिट की जांच की आंच वहां तक पहुंचेगी।
Comments are closed.