दरभंगा : भाजपा जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष हरी सहनी की अध्यक्षता में पार्टी की बैठक को संबोधित करते हुए क्षेत्रिय संगठन मंत्री राजेन्द्र मंडल ने कहा कि केन्द्र सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर महासम्पर्क अभियान के तहत सरकार के महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी सभी मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं को दी जाय. उन्होंने कहा कि टोली के माध्यम से 4 जून से यह महाजनसम्पर्क अभियान चलाया जाएगा. बैठक में आदित्य नारायण चौधरी मन्ना, शिवजी प्रसाद यादव, संजीव साह, विवेकानंद पासवान, प्रदीप ठाकुर, रामचंद्र प्रसाद, विजय चौधरी, राजेश रंजन, मुकुंद चौधरी, निर्भय, शंकर भारद्वाज, ज्योति कृष्ण झा लवली, धर्मशीला गुप्ता, विनय दास, अशोक अमर, संजय राय आदि उपस्थित थे. वहीं दूसरी ओर बिरौल प्रखंड के महादलित बहुल गांव में भाजपा मंडल अध्यक्ष माधव कुमार चौधरी के नेतृत्व में महासम्पर्क अभियान चलाया गया. जिसमें केन्द्र सरकार के योजनाओं को विस्तार से बताया गया. अभियान में सीताराम झा, घनश्याम कुमार, नीवन राय, प्रफुलचंद्र राय, लाल बाबू पासवान, दीपक पासवान, कौशल आचार्य, रंजीत झा, होरिल पासवान, कन्हैया चौपाल, ताराकांत साहू, सत्यनारायण यादव, विक्रम पासवान, राजकिशोर पासवान, हीरा पासवान, कौशल पासवान, बैरागी चौपाल, फुलो चौपाल, फुल राय देवी, गणेश चौपाल, लाल बाबू साहू, संजीव चौधरी, दुर्गानंद चौधरी आदि शामिल थे.
Comments are closed.