पूर्व सीएजी प्रमुख और बैंक ब्यूरो बोर्ड (बीबीबी) के चेयरमैन विनोद राय को पद से हटा कर भानु प्रताप शर्मा को बीबीबी का नया चेयरमैन बनाया गया है| तीन नए सदस्यों की भी नियुक्ति की गई है, जिनमें वेदिका भंडारकर, पी. प्रदीप कुमार और प्रदीप पी. शाह का नाम शामिल है। बीबीबी के चेयरमैन राय का कार्यकाल 31 मार्च 2018 को ही समाप्त हो गया था। खबरों के मुताबिक पीएनबी सहित कई बैंकों के घोटाले सामने आने के बाद ऐसा माना जा रहा थी कि विनोद राय को उनके पद से हटाया जा सकता है। पूर्व कैग प्रमुख को सरकारी बैंक प्रबंधन स्तर के अधिकारियों में कार्यशैली में सुधार करने के लिए सरकार को सलाह देने की जिम्मेदारी दी गई थी। वहीं ब्यूरो इस मामले पर खरा नहीं उतर पाया। सूत्रों के मुताबिक जिस काम के लिए विनोद राय को सरकार ने बीबीबी का चेयरमैन नियुक्त किया था। उस पर उन्होंने सरकार को निराश किया है। बीबीबी को पब्लिक सेक्टर बैंकों के एमडी और सीईओ को चुनने का जिम्मा सौंपा गया था।
Comments are closed.