केवटी : दरभंगा-जयनगर एनएच 105 पर थाना क्षेत्र के खिरमा चौक के समीप पेट्रोल पम्प पर तेल लेने को लेकर ग्राहक तथा कर्मियों के बीच हुई मारपीट की घटना में बाईक चालक मो. आदिल गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने घायल मो. आदिल को सीएचसी केवटी रनवे पहुंचा कर भर्ती कराया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस सीएचसी पहुंचकर घायल का हाल जानने तथा जानकारी लेने पहुंची. बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के भेड़याही गांव निवासी मो. कमरे आलम का पुत्र मो. आदिल अपने बाईक से खिरमा पैट्रोल पम्प तेल लेने पहुंचा. पम्प पर भीड़ रहने से मो. आदिल को करीब आधे घंटा के बाद भी नोजल मैन ने तेल नहीं दिया. मो. आदिल तथा पंपकर्मियो के गाली गलौज तथा मारपीट की धटना में अकेला होने से काफी चोटिल हो गया. सीएचसी केवटी रनवे में प्रथामिक उपचार के बाद चिकित्सक ने बेहतर ईलाज के लिये डीएमसीएच रेफर कर दिया. समाचार प्रेषण तक किसी भी पक्ष की ओर से स्थानीय थाना में आवेदन नहीं दिया गया.
Comments are closed.