केवटी : सीएचसी केवटी, रनवे में बुनियादी संजीवनी सेवा के तत्वावधान में शनिवार को दिव्यांगता की जांच एवं प्रमाणीकरण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में कुल 41 दिव्यांगों की जांच की गई. जिनमें 8 को डीएमसीएच तथा 2 को बुनियादी केंद्र रेफर किया गया. वहीं 31 का प्रमाणीकरण किया गया. उद्घाटन बीडीओ मो. तौकीर हासमी ने किया. जांच बुनियादी संजीवनी सेवा के नौ सदस्यीय टीम में शामिल मनोवैज्ञानिक डा. सरोज कुमार मिश्रा फीजियोथरेपिस्ट डा. राकेश कुमार, आॅप्थेलमिक असिस्टेंट मुन्नी कुमारी, आॅडियोलॉजी विद्या प्रकाश किया. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. निर्मल कुमार लाल, डा.कसीम अहमद फैजी, डा. अरुण कुमार प्रकाश, स्वास्थ्य प्रबंधक दीपक कुमार, बीसीएम नीतीश सहाय समेत कई मौजूद थे.
Comments are closed.