सिटी पोस्ट लाइव : “संस्कारी बच्चों को जन्म नहीं देने वाली महिलाएं बांझ ही रहें”-बीजेपी नेता. राजनीति में अकसर नेताओं द्वारा विवादित बयान देने का मामला सामने आता रहता है. वहीँ उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा भी सीता को टेस्ट ट्यूब बेबी कहने के बाद बुरे फंसे थे. वही एक बार फिर बीजेपी के विधायक ने एक और विवादित बयान देकर खुद को इस लिस्ट में शामिल कर लिया है. बीजेपी विधायक पन्ना लाल शाक्य ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि – “जो महिलाएं संस्कारी बच्चों को जन्म नहीं दे सकती, वे बांझ ही रहें”.
मध्य प्रदेश के गूना से बीजेपी विधायक पन्ना लाल शाक्य ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि – “कांग्रेस ने कहा था वह गरीबी हटाएगी, लेकिन उसने गरीबों को ही हटा दिया. वहां ऐसी औरते हैं जो ऐसे नेताओं को पैदा करती हैं। ऐसी औरतों का बांझ रहना ही ठीक है, जो ऐसी संतानें पैदा करती हों, जो संस्कारी न हों या समाज का भला न सोच सकें”. हालंकि यह पहली बार नहीं है जब पन्ना लाल ने महिलाओं को लेकर बेतुका बयान दिया है. इससे पहले भी उन्होंने कई बार विवादित बयान दिए हैं. उन्होंने मार्च महीने में गुना स्थित एक पीजी कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम के दौरान महिला सुरक्षा पर बात करते हुए कहा था कि – ” महिलाओं को पश्चिमी सभ्यता से दूर रहने की जरूरत है. लड़कियों पर इसलिए अत्याचार होते हैं क्योंकि वह ब्यॉयफ्रेंड बनाती हैं. अगर वह ब्यॉयफ्रेंड बनाना छोड़ देंगी तो लड़कियों पर अत्याचार होने बंद हो जाएंगे”.
यह भी पढ़ें – छत्तीसगढ़ पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी,भिलाई स्टील प्लांट का लेंगे जायजा
Comments are closed.