सोमवार से शुरू हो रहा शीतकालीन सत्र, 13 दिसंबर तक चलेगी संसद

City Post Live - Desk

सोमवार से शुरू हो रहा शीतकालीन सत्र, 13 दिसंबर तक चलेगी संसद

सिटी पोस्ट लाइव : सोमवार यानि कल से शीतकालीन सत्र की शुरुआत होने जा रही है. इसे लेकर आज रविवार को संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सर्वदलीय बैठक बुलाई. इसमें सत्र को सकारात्मक बनाने और सार्थक चर्चा से चलाने का आह्वान किया गया. साथ ही सरकार ने संकेत दिए कि शीतकालीन सत्र में किन महत्वपूर्ण बिलों को पेश किया जा सकता है. इस सत्र में सरकार 35 विधेयक लाने वाली है. प्रधानमंत्री मोदी की सरकार ने स्पष्ट संकेत दिए हैं कि इस सत्र में उनका लक्ष्य नागरिकता संशोधन विधेयक को पास कराना है.

हालांकि यह इतना आसान नहीं होगा क्योंकि नागरिकता संशोधन विधेयक का सभी विपक्षी दल और मानवाधिकार कार्यकर्ता विरोध कर रहे हैं. इसके बावजूद माना जा रहा है कि सरकार विधेयक को पास कराने की पूरी कोशिश करेगी. गौरतलब है कि बीते अगस्त में मानसून सत्र के दौरान सरकार ने विशेष विधेयक लाकर जम्मू-कश्मीर पर लागू अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी कर दिया था. विवादित नागरिकता संशोधन विधेयक में प्रावधान है कि इच्छुक गैर मुस्लिम बांग्लादेशी, पाकिस्तानी और अफगानिस्तानी भारतीय नागरिकता पा सकेंगे.

जाहिर है कई अन्य भी विधेयक इस सत्र में पेश किये जायेंगे, जिनमें कॉरपोरेट दर में कटौती संबंधी विधेयक, ई सिगरेट प्रतिबंध अध्यादेश पर विधेयक, किशोर न्याय (देखभाल और सुरक्षा) संशोधन विधेयक, निजी डाटा सुरक्षा विधेयक, वरिष्ठ नागरिक भरण पोषण एवं कल्याण विधेयक, राष्ट्रीय पुलिस विश्वविद्यालय विधेयक, केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय विधेयक शामिल हैं .

Share This Article