मूर्ति चोरी करने के मामले में फँसे टीवीएस मोटर्स के चेयरमैन वेणु श्रीनिवासन

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : मूर्ति चोरी करने के मामले में फँसे टीवीएस मोटर्स के चेयरमैन वेणु श्रीनिवासन. मूर्ति चोरी करने के मामले में फँसे टीवीएस मोटर्स के चेयरमैन वेणु श्रीनिवासन को अब केंद्रीय मंत्री पोन राधाकृष्णनन और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता मुत्तरासन का सहारा मिल गया है. केंद्रीय राज्यमंत्री पोन राधाकृष्णनन ने कहा कि – “आम जनता की धारणा है कि श्रीनिवासन ने मंदिर की बेहतरी और गरीबों की आजीविका पर अपने पैसे खर्च किए हैं. उन्होंने कहा कि अनेक भक्त चकित हैं कि श्रीनिवासन जैसे व्यक्ति पर आरोप लगाने का मतलब मंदिर की मूर्ति चोरी मामले में असली गुनहगार की मदद करना या जांच को गुमराह करना है.”

 

 

 

गौरतलब है कि मूर्ति चोरी मामले में श्रीनिवासन के खिलाफ FIR दर्ज है और फिलहाल यह मामला मद्रास हाई कोर्ट में है. इससे पहले तमिलनाडु पुलिस की प्रतिमा शाखा ने 10 अगस्‍त को मद्रास उच्च न्यायालय में हलफनामा दिया कि मूर्ति चोरी के मामले में वह टीवीएस मोटर्स के चेयरमैन वेणु श्रीनिवासन को छह सप्ताह के लिए गिरफ्तार नहीं करेगी. मामला मूर्ति चोरी के मुकदमे की सुनवाई के लिए गठित न्यायमूर्ति आर महादेवन और न्यायमूर्ति पी डी ऑडिकेसवुलु की खंड पीठ के समक्ष आया. मामले पर संज्ञान लेने के बाद पीठ ने मामले की सुनवाई छह सप्ताह के लिए स्थगित कर दी. मूर्ति चोरी मामले में अग्रिम जमानत के लिए श्रीनिवासन ने अदालत में अर्जी दी थी. अपनी अर्जी में श्रीनिवासन ने कहा कि उनके खिलाफ दर्ज FIR की गंभीरता को देखते हुए वह जमानत की अर्जी दे रहे हैं.

 

आपको बता दें कि श्रीनिवासन पर आरोप है कि उन्होंने श्रीकपालिश्वर मंदिर में रखी मोर की प्राचीन मूर्ति को हटाकर उसकी जगह दूसरी नई मूर्ति लगाई है. इस संबंध में एक श्रद्धालु रंगराजन नरसिम्हन ने प्राथमिकी दर्ज कराई है. इस मामले में श्रीनिवासन ने खुद को बेकसूर बताया है. उन्होंने कहा कि वो इस मामले में निर्दोष हैं. मद्रास हाई कोर्ट में दी अपनी याचिका में उन्होंने बताया कि 2004 से अब तक उन्होंने अपने निजी फंड से श्रीकपालिश्वर मंदिर में करीब 70 लाख रुपये खर्च किए हैं.

Share This Article