सिटी पोस्ट लाइव: अगले साल गणतंत्र दिवस परेड में चीफ गेस्ट हो सकते हैं ट्रंप,भारत ने भेजा न्योता. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अगले साल गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि हो सकते हैं. भारत ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को मुख्य अतिथि बनने का न्योता दिया है. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक ट्रंप को यह न्योता इस साल अप्रैल में भेजा गया था. हालांकि
अभी तक अमेरिकी सरकार ने इस पर हामी नहीं भरी है. लेकिन इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि ट्रंप प्रशासन भारत के इस न्योते पर सकारात्मक तरीके से विचार कर रहा है.
आपको बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं है, जब कोई अमेरिकी राष्ट्रपति गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि के तौर पर आएंगे. इससे पहले साल 2015 में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा मोदी सरकार के पहले मुख्य अतिथि बने थे. वही अगर डोनाल्ड ट्रंप मुख्य अतिथि के तौर पर भारत आते हैं तो ये मोदी सरकार के लिए कूटनीतिक स्तर पर बड़ी कामयाबी होगी. दरअसल ट्रंप प्रशासन ने उन देशों को प्रतिबंध की धमकी दी है, जो देश ईरान से कच्चे तेल का आयात कर रहे हैं. मोदी सरकार को उम्मीद है कि अमेरिका भारत को ईरान से संबंध रखने के बावजूद कुछ छूट दे सकता है.
यह भी पढ़ें – अमित शाह की मौजूदगी में भोजपुरी गायिका कल्पना पटवारी बीजेपी में हुई शामिल