देश को मिलेगा पहला लोकपाल, पूर्व जस्टिस पिनाकी घोष के नाम की हो सकती है घोषणा!

City Post Live - Desk

देश को मिलेगा पहला लोकपाल, पूर्व जस्टिस पिनाकी घोष के नाम की हो सकती है घोषणा!

सिटी पोस्ट लाइवः देश के प्रख्यात समाजसेवी अन्ना हजारे का आंदोलन याद है आपको? जी हां वही लोकपाल आंदोलन। देश में लोकपाल की मांग को लेकर अन्ना हजारे ने कांग्रेस सरकार की नींद हराम कर दी थी। अन्ना हजारे ने अनशन किया था और तब की कांग्रेस सरकार की मुश्किलें बढ़ा दी थी। अब देश को पहला लोकपाल मिलने जा रहा है। खबर है कि सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस पिनाकी चंद्र घोष देश के पहले लोकपाल हो सकते हैं. कल यानि सोमवार को उनके नाम की घोषणा हो सकती है.

आपको बता दें कि पीएम मोदी की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने उनके नाम की मंजूरी दे दी है. समिति में पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा सीजेआई रंजन गोगोई, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन और एक अन्य ज्यूरी सदस्य शामिल हैं. इससे पहले, लोकपाल की तलाश करने वाली समिति ने पूर्व जस्टिस पिनाकी चंद्र घोष को शॉर्टलिस्ट किया था.

Share This Article