ताज महल का दीदार करना अब हुआ महंगा,सरकार ने 16 स्‍मारकों की एंट्री फीस में की बढ़ोतरी

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव :ताज महल का दीदार करना अब हुआ महंगा,सरकार ने 16 स्‍मारकों की एंट्री फीस में की बढ़ोतरी. ताज महल सहित कई अन्य स्‍मारकों को देखने के लिए अब आपको थोड़े ज्यादा खर्च करने होंगे. ताजमहल देखने वाले घरेलू और विदेशी पर्यटकों को अब क्रमश: 10 रुपए और 100 रुपए अतिरिक्‍त देने होंगे. दरअसल, आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) ने 16 स्‍मारकों की एंट्री फीस में बढ़ोतरी कर दी है. इनमें से छह ग्‍लोबल हेरिटेज साइट्स आगरा और दिल्‍ली में स्थित हैं.

 

 

 

1 अगस्‍त को संस्‍कृति मंत्रालय (मिनिस्‍ट्री ऑफ कल्‍चर) ने एक अधिसूचना जारी की थी जिसके अनुसार विदेशी पर्यटकों को ताजमहल के दीदार के लिए 1100 रुपए देने होंगे. इसमें 500 रुपए आगरा विकास प्राधिकरण का टोल टैक्‍स भी शामिल है. वहीं, घरेलू पर्यटकों को अब 40 रुपए की जगह 50 रुपए देने होंगे. सार्क देशों के पर्यटकों को 500 रुपए टोल टैक्‍स सहित अब 540 रुपए देने होंगे.

 

आपको बता दें की ढाई साल में ताजमहल की एंट्री फीस में दूसरी बार बढ़ोतरी की गई है. इससे पहले ताजमहल सहित एएसआई द्वारा सुरक्षित किए गए स्‍मारकों की एंट्री फीस अप्रैल 2016 में बढ़ाई गई थी. ‘बी’ श्रेणी के स्‍मारकों की एंट्री फी भी भारतीय पर्यटकों के लिए 15 रुपए से बढ़ाकर 25 रुपए कर दी गई है. जबकि विदेशी पर्यटकों को अब 200 रुपए की जगह 300 रुपए देने होंगे. इसके साथ ही मंत्रालय ने कैशलेस भुगतान के जरिए टिकट बुक करवाने पर डिस्‍काउंट की घोषणा की है.  भारतीय पर्यटकों को जहां 5 रुपए का डिस्‍काउंट मिलेगा वहीं विदेशी पर्यटकों को ए और बी श्रेणी के स्‍मारकों के दीदार के लिए 50 रुपए प्रति टिकट का डिस्‍काउंट मिलेगा. इसके साथ ही संस्कृति मंत्रालय ने स्मारकों के अंदर शूटिंग की दरें भी बढ़ा दी हैं. अब वर्ल्ड हेरिटेज स्मारकों पर फिल्म बनाने के लिए 10 हजार रुपये की जगह 50 हजार रुपये और अभिनय या एंकर के साथ एक लाख रुपये प्रतिदिन पर लाइसेंस दिया जाएगा. बी केटेगरी के स्मारकों पर यही फीस क्रमश: दस हजार रुपये और 50 हजार रुपये होगी.

यह भी पढ़ें – इंपोर्टेड कपड़े हुए महंगे,सरकार ने 328 टेक्सटाइल प्रोडक्ट्स पर आयात शुल्क 20% बढ़ाया

 

 

 

Share This Article