स्टीव जॉब्स- टेक्नोलॉजी के बादशाह के जीवन से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण तथ्य
सिटी पोस्ट लाइव : दुनियां से सबसे प्रभावशाली उद्यमियों (Entrepreneurs) में से एक, एप्पल और पिक्सर एनिमेशन के सीईओ स्टीव जॉब्स का आज 5 अक्टूबर 2011 को निधन हुआ था .
आइए जानते है दुनियां को टेक्नोलॉजी की नई परिभाषा समझानेवाला स्टीव जॉब्स के जीवन से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें
-स्टीव जॉब्स का पूरा नाम स्टीवन पॉल जॉब्स था
-स्टीव जॉब्स को गोद लिया गया था
-स्टीव के असली पिता सीरिया के मुस्लिम थे
-स्टीव ने 12 साल की उम्र में पहली बार कंप्यूटर देखा था
-स्टीव को टेलिविजन बिल्कुल भी पसंद नही था इसलिए उन्होंने कहा था ‘एप्पल कभी टीवी नही बनाएगा’
-स्टीव बिना नंबर प्लेट की गाड़ी चलाते थे
-स्टीव बौद्ध धर्म के अनुयायी थे और शाकाहारी भी थे
-स्टीव जिस कमरे में रहते थे उस कमरे में सजावट के नाम पर सिर्फ आइंस्टीन की तस्वीर थी. स्टीव आइंस्टीन को अपना आदर्श मानते थे
-स्टीव ने एक बार गूगल को कॉल किया और कहा और कहा था कि उनके गूगल का दूसरा O जो कि पीले रंग का है अच्छा नही लग रहा
-स्टीव जॉब्स कहते थे कुछ अलग करने की चाहत ही आपको सबसे अलग बनाती है
– पैंक्रिएटिक कैंसर से 5 अक्टूबर 2011 को कैलीफोर्निया में स्टीव जॉब्स की मृत्यु हो गईं.
-स्टीव जॉब्स को पूरी दुनिया टेक्नोलॉजी के बादशाह के साथ साथ प्रेरक और कुशल वक्ता के तौर पर जाना जाता है
कोई भी इंसान स्टीव जॉब्स के जीवन शैली और कार्य करने की क्षमता से प्रेरणा ले तो निश्चित ही सफलता के नए आयाम को छू सकता है
यह भी पढ़ें – “नीतीश जी,आपकी डबल इंजन नहीं ट्रबल इंजन की सरकार है,तेल की कीमत लैब घटा रहे हैं?