नेपाल भूटान सीमा पर कड़ा पहरा ,एसएसबी डीजी ने कहा-परिंदा भी नहीं मार सकता पर

City Post Live

सिटी पोस्ट लाईव : एसएसबी ने अंतराष्ट्रीय सीमा की ऐसी घेराबंदी कर दी है कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता.एसएसबी के डीजी रजनीकांत मिश्र के अनुसार भारत के विभिन्न हिस्सों के साथ नेपाल-भूटान और चीन के ट्राईजंक्शन के दक्षिण हिस्से तक है.ईन ईलाकों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है .एसएसबी इसके लिए अपनी क्षमता बाधा रहा है. बॉर्डर आउटपोस्ट व बटालियन हेडक्वार्टर भी बनाने की तैयारी चल रही है.

एसएसबी के डीजी रजनीकांत मिश्र ने कहा कि पूर्वोत्तर की सीमाओं पर सुरक्षा और मजबूत करते हुए नेपाल और भूटान से लगी सीमा पर 54 हजार जवानों की तैनाती की गई है. 1751 किमी लंबी भारत-नेपाल व 699 किमी लंबी भारत-भूटान की सीमा पर एसएसबी तैनात हैं.नेपाल और भूटान बॉर्डर पर 734 बॉर्डर पोस्ट बनाया जाना है, इसमें 635 बन चुके हैं.भूटान और नेपाल से लगी सीमा पर पाकिस्तान की तरह फेंसिंग नहीं हैं. इसलिए, फिलहाल दो जगहों पर लेजर फेंस लगाया जा रहा है, ताकि कोई भी गैरकानूनी रूप से भारत में प्रवेश न कर सके.

Share This Article