पूर्व लोकसभा स्पीकर सोमनाथ चटर्जी के निधन पर मुख्यमंत्री ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की

City Post Live - Desk

पूर्व लोकसभा स्पीकर सोमनाथ चटर्जी के निधन पर मुख्यमंत्री ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की

सिटी पोस्ट लाइव : लोकसभा के पूर्व स्पीकर सोमनाथ चटर्जी के निधन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने अपने शोक संदेष में कहा कि वे 10 बार लोकसभा सांसद रहे. सोमनाथ चटर्जी उच्च राजनीतिक मूल्यों एवं आदर्षों के लिए जाने जाते थे. अपने उत्कृष्ट राजनीतिक मूल्यों के कारण सोमनाथ चटर्जी आम सहमति से लोकसभा के अध्यक्ष बने. अध्यक्षीय कार्यकाल में सोमनाथ चटर्जी ने लोकसभा के शून्य काल का लाइव प्रसारण शुरू कराया। उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्रों में अपूरणीय क्षति हुई है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों एवं समर्थकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.

बता दें सोमनाथ चटर्जी की तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद उन्हें कोलकाता के एक अस्‍पताल में वेंटीलेटर सपोर्ट पर रखा गया था. चटर्जी किडनी संबंधी बीमारी से जूझ रहे थे. उन्हें 10 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी. सोमवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया. बता दें सोमनाथ चटर्जी मशहूर वकील निर्मल चंद्र चटर्जी के बेटे थे. निर्मल चंद्र अखिल भारतीय हिंदू महासभा के संस्थापक भी थे.

अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत सोमनाथ चटर्जी ने सीपीएम के साथ 1968 में की और वह 2008 तक इस पार्टी से जुड़े रहे. 1971 में वह पहली बार सांसद चुने गए. इसके बाद उन्होंने राजनीति में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. वह 10 बार लोकसभा सदस्य के रूप में चुने गए थे. राजनीतिक करियर में एक के बाद एक जीत हासिल करनेवाले सोमनाथ चटर्जी जीवन का एक चुनाव पश्चिम बंगाल की वर्तमान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सामने हार गए थे. 1984 में जादवपुर सीट पर हुए लोकसभा चुनाव में ममता बनर्जी ने तब सीपीएम के इस कद्दावर नेता को हराया था.

Share This Article