भारत-रवांडा के बीच आठ समझौतों पर हुए हस्ताक्षर, जल्द खुलेगा भारतीय उच्चायोग

City Post Live - Desk

भारत-रवांडा के बीच आठ समझौतों पर हुआ हस्ताक्षर, जल्द खुलेगा भारतीय उच्चायोग

सिटी पोस्ट लाइव : तीन अफ्रीकी देशों के दौरे के तहत रवांडा पहुंचे पीएम मोदी ने भारत और रवांडा के बीच अहम समझौते पर हस्ताक्षर किये और इस अफ्रीकी देश में शीघ्र ही भारतीय उच्चायोग खोले जाने की घोषणा भी की है. पीएम मोदी रवांडा की यात्रा करने वाले वह पहले भारतीय प्रधानमंत्री बन गये. दोनों देशों ने चमड़ा एवं इससे संबद्ध क्षेत्रों और कृषि अनुसंधान के क्षेत्र में समझौतों पर हस्ताक्षर किये हैं. दोनों देशों के बीच शिष्ठमंडल स्तर की वार्ता के दौरान भारत ने किगाली में विशेष आर्थिक क्षेत्र और तीन कृषि परियोजनाओं के लिए 20 करोड़ डॉलर ऋण देने की पेशकाश की. भारत कई औद्योगिक पार्क के विकास और रवांडा में किगाली विशेष आर्थिक क्षेत्र (एसईजेड) के लिये 10 करोड़ डॉलर तथा कृषि के लिये 10 करोड़ डॉलर रवांडा को कर्ज देगा.

पीएम मोदी ने एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, किगाली में शीघ्र भारतीय उच्चायोग खोले जाने की घोषण की. उन्होंने कहा कि भारत शीघ्र ही रवांडा में अपना उच्चायोग खोलेगा, जिससे न केवल दोनाें देशों के बीच संवाद का रास्ता प्रशस्त होगा बल्कि दोनों देशों की सरकारों को पासपोर्ट और वीजा से संबंधित काम काज करने में भी सुविधा होगी. पीएम ने कहा कि रवांडा के आर्थिक विकास की यात्रा में उसके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहना भारत के लिए गौरव की बात है. साथ ही इस देश की विकास यात्रा में भारत की मदद कायम रहेगी. रवांडा के राष्ट्रपति रिपीट राष्ट्रपति पॉल कामगे ने कहा कि मोदी की यात्रा दोनों दशों के बीच संबंधों और सहयोग में मील का पत्थर साबित हुयी है.

Share This Article