शिवसेना ने बीजेपी पर साधा निशाना, मोदी सरकार को बताया जुमले की सरकार

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाईव : 2019 लोकसभा चुनाव से पहले पुरे देश में राजनीतिक सियासत तेज हो गयी है. एक तरफ जहाँ मोदी सरकार एक के बाद एक बड़े फैसले ले रही तो वहीँ शिवसेना भी चुनाव से पहले बीजेपी पर हमलावर रुख में नजर आ रही है. शिवसेना ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि – ” बीजेपी सरकार सिर्फ जुमलों की सरकार है और ये 2019 में खत्म हो जाएगी”.

 

 

गौरतलब है कि अभी कुछ दिनों पहले ही समर्थन अभियान के तहत अमित शाह ने उद्धव ठाकरे से मुलाकात की थी, जिसे उन्होंने बस एक नाटक बताया था. शिवसेना ने अपने मुख पत्र सामना में लिखा कि – “मोदी सरकार ने किसानों के लिए कुछ भी नहीं किया है. उन्होंने लिखा कि ” किसानों की आमदनी दोगुनी नहीं हुई है, लेकिन उनके बीच आत्महत्या की संख्या ज़रूर दोगुनी हो गई है. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को नमो एप के जरिए देश के अलग-अलग राज्यों से किसानों से बातचीत की थी. प्रधानमंत्री ने इस संवाद के दौरान कम जमीन में आमदनी दोगुनी के फॉर्मुले और तकनीक के बारे में किसानों को बताया था. पीएम मोदी ने कहा था कि ये सरकार किसानों के लिए पूरी तरह से समर्पित है. हमने तय किया है कि 2022 तक देश के किसानों की आय दोगुनी का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ना है, किसानों को साथ लेकर आगे चलना. हालांकि यह पहला मौका नहीं है, जब शिवसेना ने “सामना” के जरिये बीजेपी सरकार पर हमला किया है, इस से पहले भी शिवसेना ने कई बार “सामना” के जरिये मोदी सरकार पर हमला किया है.

यह भी पढ़ें – “कोहराम ही कोहराम,चीत्कार ही चीत्कार,लहू लुहान हुआ बिहार”- तेजस्वी यादव

Share This Article