शेख हसीना की पार्टी ने फिर हासिल की जीत, पीएम मोदी ने दी बांग्लादेशी प्रधानमंत्री को बधाई

City Post Live - Desk

शेख हसीना की पार्टी ने फिर हासिल की जीत, पीएम मोदी ने दी बांग्लादेशी प्रधानमंत्री को बधाई

सिटी पोस्ट लाइव : विकास के लिये भारत के निरंतर समर्थन का भरोसा दिया. चुनाव आयोग द्वारा जारी ताजा रिपोर्ट के अनुसार हसीना की पार्टी अवामी लीग के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन ने 300 सदस्यीय संसद में 267 से अधिक सीटों पर जीत हासिल की है. शेख हसीना के प्रेस सचिव एहसानुल करीम ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नतीजे आने के बाद अपनी बांग्लादेशी समकक्ष से टेलीफोन पर बातचीत की. करीम के अनुसार, बातचीत के दौरान मोदी ने कहा, ”हसीना की जीत उनके कुशल नेतृत्व में बांग्लादेश के जबर्दस्त विकास को दर्शाती है.

प्रेस सचिव ने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी ने बांग्लादेश के विकास के लिये भारत की ओर से निरंतर समर्थन का भरोसा दिया.’ चुनाव आयोग के अनुसार हसीना के नेतृत्व वाले गठबंधन ने प्रचंड बहुमत से संसदीय चुनावों में जीत हासिल की है. मुख्य विपक्षी गठबंधन ने चुनावों को ‘मजाक बताकर नतीजे खारिज कर दिये और निष्पक्ष अंतरिम सरकार के तहत फिर से चुनाव कराने की मांग की है. रविवार को मतदान के दौरान हिंसा की घटनाओं में 18 लोग मारे गए थे और 200 से अधिक लोग जख्मी हुए थे.’

TAGGED:
Share This Article