इस फोटो को शेयर करते हुए प्रियंका ने कैप्शन में लिखा…22 साल पहले मेरी शादी…

City Post Live - Desk

इस फोटो को शेयर करते हुए प्रियंका ने कैप्शन में लिखा…22 साल पहले मेरी शादी…

सिटी पोस्ट लाइव : ल मीडिया नेटवर्किंग साइट पर कब क्या और कैसे ट्रेडिंग हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है. ट्रेडिंग कु भी हो लेकिन उसकी चमक हर जगह दिखाई देती है. सावन के महीने में ट्विटर पर #SareeTwitter ट्रेडिंग हो गया है. इस ट्रेंड के बाद भारतीय महिलाएं अलग-अलग साड़ी के पोज में अपनी तस्वीरों को शेयर कर रही हैं. बीते दो दिनों से ट्विटर पर एक नया ट्रेंड चला है #SareeTwitter, जिसमें महिलाएं साड़ी में अपनी तस्वीर साझा कर रही हैं.इसी ट्रेंड में अब कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी जुड़ गई हैं.

उन्होंने ट्वीटर पर साड़ी पहने अपनी एक तस्वीर साझा की। प्रियंका गांधी की ये तस्वीर उनकी शादी के दिन की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “22 साल पहले मेरी शादी की सुबह पूजा की तस्वीर।” इस ट्वीट में उन्होंने #SareeTwitter का इस्तेमाल किया है। बता दें कि प्रियंका गांधी की शादी 18 फरवरी 1997 को कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा के साथ हुई थी। गौरतलब है कि सोमवार सुबह से #SareeTwitter ट्रेंड की शुरुआत हुई और मंगलवार सुबह तक ट्विटर पर साड़ी पहनी महिलाओं की एक बाढ़ सी आ गई। इस ट्रेंड में अभी तक कई फिल्मी हस्तियां, नेता, अधिकारी, पुलिस अधिकारी ने साड़ी में अपनी तस्वीर को साझा किया।

Share This Article