नए RBI गवर्नर की नियुक्ति पर बोले रवीश कुमार- ‘मैं भी इतिहास का छात्र, मेरा भी नंबर आएगा

City Post Live

नए RBI गवर्नर की नियुक्ति पर बोले रवीश कुमार- ‘मैं भी इतिहास का छात्र, मेरा भी नंबर आएगा

सिटी पोस्ट लाइव : जैसा कि सबसे पहले सिटी पोस्ट लाइव ने उर्जित पटेल के बेरोजगार होने की आशंका जताई थी, वहीँ हुआ भी. उर्जित पटेल ने कहने के लिए तो खुद इस्तीफा दे दिया. लेकिन सच्चाई तो सबको पता है कि उन्हें इस्तीफा देना पड़ा. रिजर्व बैंक ऑफ  इंडिया के पूर्व गर्वनर उर्जित पटेल के द्वारा अपने पद से इस्तीफा दिए जाने के बाद केन्द्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने शक्तिकांत दास को आरबीआई का नया गवर्नर नियुक्त कर भी दिया है. शक्तिकांद दास की नियुक्ती के बाद मोदी सरकार एक बार फिर से विवादों में घिर गई हैं. दरअसर शक्तिकांत दास का बैकग्राउंड इतिहास से जुड़ा रहा है, उनका फाइनेंस या इकोनॉमिक्स से कोई लेना देना नहीं है. ऐसे में सरकार द्वारा उन्हें आरबीआई के गवर्नर पद पर चुन लेना विवादो का कारण बन गया है.

गौरतलब है  कि ये वहीं शक्तिकांत दास हैं जो मोदी सरकार के नोटबंदी में अहम् भूमिका निभाई थी. शक्तिकांत दास मोदी सरकार में फाईनेंस मामलों के सेक्रेटरी रह चुके हैं. उनके इस पद पर रहने के दौरान हीं नोटबंदी हुई थी.शक्तिकांत दास मौजूदा समय में पंद्रहवे वित्त आयोग के मेंबर हैं. अब सरकार ने उन्हे देश के सबसे बड़े बैंक का गर्वनर नियुक्त किया है.

शक्तिकांत दास  को आरबीआई के गवर्नर बनाए जाने को लेकर लेकर वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार ने एक पोस्ट लिखा है. अपने फेसबुक पोस्ट पर रवीश कुमार ने मोदी सरकार द्वारा आरबीआई के पोस्ट पर एक इतिहास के बैकग्राउंड के व्यक्ति को चुने जाने को लेकर लिखा कि वो भी इस पद की इच्छा रखते है. नीचे हम अपने पाठकों को रविश कुमार का यह पोस्ट नीचे दे रहे हैं .

आरबीआई गवर्नर के लिए मैं क्यों नहीं चुना जा सका?

‘RBI के गवर्नर पद के लिए इतिहास के छात्र का चयन हुआ है. मैं इतिहास का छात्र रहा हूँ इसलिए काफ़ी उत्साहित हूँ. अगर मैं स्टूडियो में एंकरिंग न कर रहा होता तो मेरा भी चांस था. सूत्रों को पता लग गया था कि मैं गणित में फिसड्डी भी हूँ. पर तभी इतिहास के एक और छात्र का नाम किसी ने सरकार को सुझा दिया और मेरा पत्ता कट गया. शक्ति कांत दास जी को बधाई. मुझे पूरा भरोसा है कि वे अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार जीतने वाले इतिहास के पहले छात्र होंगे.

वैसे एक वेकेंसी और है. अर्थशास्त्री सुरजीत भल्ला ने  प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद की अंशकालिक  सदस्यता से इस्तीफ़ा दे दिया है. वे अब CNN IBN के सलाहकार बन गए गए हैं.पहले लोग न्यूज़ चैनल छोड़ कर प्रधानमंत्री का सलाहकार बनते थे लेकिन सुरजीत भल्ला ने ट्रेंड बदला है.

जब मीडिया के लिए अर्थव्यवस्था को मैनेज करना है तो क्यों न मीडिया में ही जाकर अर्थव्यवस्था को मैनेज किया जाए. पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम और रिज़र्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल ने निजी कारणों से इस्तीफ़ा दिया है लेकिन मैं तो निजी कारणों से ज्वाइन करना चाहता हूँ. मुंबई रहने का बहुत मन है. गवर्नर बनकर ये शौक़ पूरा हो जाता.

फिर भी भल्ला की जगह जो पद खाली हुआ है उसके लिए कोई चाहे तो मेरा नाम सुझा सकता है. तीन मूर्ति में मेरी दिलचस्पी नहीं है. मैं सिर्फ आर्थिक मामलों में दिलचस्पी रखता हूँ. फ़ेसबुक पर आर्थिक मामलों को लेकर कई सौ पोस्ट लिखे हैं. जिन्हें मूल रूप में दूसरों ने लिखा था. आज सही में मिस कर गया. टेम्पो में बैठा रह गया और बगल से बस निकल गई! हिन्दी में लिखा है ताकि लोग मेरी बातों की गंभीरता को व्यंग्य में लें.

Share This Article