राहुल गाँधी शनिवार को जयपुर दौरे पर, रोड शो के जरिये करेंगे चुनावी अभियान की शुरूवात

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : कांग्रेस अध्यक्ष शनिवार को जयपुर के दौरे पर रहेंगे. चुनावों को लेकर शनिवार को राहुल गांधी जयपुर का दौरा कर रहे हैं. जयपुर दौरे में राहुल एक रोड शो भी करेंगे. 11 अगस्त को रोड शो के रूट को लेकर हुए विवाद में कई स्तर की बातचीत के बाद आखिरकार सहमति बन गई. जयपुर पुलिस प्रशासन ने कुछ बदलाव के साथ राजस्थान कांग्रेस की ओर से दिए गए रूट को स्वीकार कर लिया गया.

 

 

जयपुर पुलिस प्रशासन ने कुछ बदलाव के साथ राजस्थान कांग्रेस की ओर से दिए गए रूट को स्वीकार कर लिया गया. राजस्थान कांग्रेस की ओर से दिए गए रूट में कुछ बदलाव के साथ जयपुर पुलिस प्रशासन ने अपनी मंजूरी दे दी. राहुल गांधी की यात्रा की तैयारियों की समीक्षा बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि –  “राहुल गांधी राजस्थान को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रहे हैं और वह 11 अगस्त को राज्य में पार्टी का चुनाव अभियान शुरू करेंगे. वह महीने के अंत में फिर से राज्य की यात्रा कर सकते हैं और सितंबर में उनकी एक और यात्रा प्रस्तावित है.”

 

इस दौरान उन्होंने कहा कि,  -” पार्टी ने पिछले दो महीनों में ‘मेरा बूथ मेरा गौरव’ कार्यक्रम के तहत प्रदेश की 200 विधानसभा क्षेत्रों में से 195 विधानसभा क्षेत्रों को कवर कर लिया है. उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष के आने से पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को ताकत मिलेगी. पार्टी का अध्यक्ष बनने का बाद राहुल गांधी की प्रदेश की यह पहली यात्रा होगी.”

यह भी पढ़ें – अमेज़न फ्रीडम सेल में स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स पर मिल रही है 50% की छुट

Share This Article