प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली में मोबिलिटी समिट का किया उद्घाटन,7C का दिया फार्मूला

City Post Live - Desk

प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली में मोबिलिटी समिट का किया उद्घाटन,7C का दिया फार्मूला

सिटी पोस्ट लाइव : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली के विज्ञान भवन में हले विश्व मोबिलिटी शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किया. 7 और 8 सितंबर को चलने वाले इस सम्मेलन का आयोजन नीति आयोग की तरफ से किया जा रहा है. मोदी ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि – “परिवहन की बेहतर व्यवस्था नई नौकरियां और बेहतर इंफास्ट्रक्चर को तो लेकर आता ही है साथ ही लोगों की जिंदगी को भी बेहतर करने का काम करता है. पीएम ने कहा कि हमारी अर्थव्यवस्था आगे बढ़ रही है, हम दुनिया में तेजी से तरक्की करने वाले देश हैं, हमारे शहर और कस्बें ‘मूव’ कर रहे हैं.”

 

 

मोदी ने इस दौरान 7C का फार्मूला देते हुए कहा कि – “भारत में मोबिलिटी के भविष्य के लिए मेरा विजन 7 C पर आधारित है। कॉमन, कनेक्टेड, कन्वीनिएंट, कंजेशन फ्री, चार्ज्ड, क्लीन, और कटिंग एज. सुविधाजनक मोबिलिटी का मतलब समाज के सभी वर्गों के लिए सुरक्षा, किफायत और सुलभता है. इसमें बुजुर्गों, महिलाओं और विशेष रूप से दिव्यांग शामिल हैं। हमें यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि यात्रा के निजी साधनों के लिए सार्वजनिक परिवहन को प्राथमिकता दी जाए.”

 

 

इस सम्मेलन में अन्य बातों के अलावा इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहन और साझा मोबिलिटी को प्रोत्साहन जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी. सम्मेलन में चर्चा के मुख्य विषय, विद्युतीकरण और वैकल्पिक ईंधन, सार्वजनिक परिवहन, माल ढुलाई परिवहन और लॉजिस्टिक्स और डाटा विश्लेषण तथा मोबिलिटी हैं. सम्मेलन में नीति आयोग के अफसरों के अलावा अरुण जेटली, नितिन गडकरी और रवि शंकर प्रसाद सहित कई केंद्रीय मंत्री भी शामिल हुए.

यह भी पढ़ें – पैसों का लालच देकर डॉक्टर नाबालिग बच्चों के साथ बनाता था अप्राकृतिक संबंध

Share This Article