माल्या के दावे की स्वतंत्र जांच कराएं पीएम मोदी, जेटली से लें इस्तीफा : राहुल गांधी

City Post Live - Desk

माल्या के दावे की स्वतंत्र जांच कराएं पीएम मोदी, जेटली से लें इस्तीफा : राहुल गांधी

सिटी पोस्ट लाइव : देश से फरार शराब कारोबारी विजय माल्या के वित्त मंत्री अरुण जेटली को लेकर दिए गए बयान को लेकर सियासी बवाल मचा गया है. विजय माल्या ने लंदन कोर्ट में सुनवाई के बाद दावा किया कि देश छोडऩे से पहले उन्होंने सेटलमेंट को लेकर वित्त मंत्री अरुण जेटली से मुलाकात की थी. माल्या के इस बयान के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पूरे मामले की स्वतंत्र जांच की मांग की है.

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, विजय माल्या द्वारा लगाए गए आरोप बेहद गंभीर हैं. प्रधानमंत्री को इस मामले में तुरंत एक स्वतंत्र जांच करानी चाहिए. जब तक जांच पूरी हो, तब तक अरुण जेटली को वित्त मंत्री के पद पर नहीं रहना चाहिए. वहीं, सीनियर एडवोकेट और कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, कांग्रेस लंबे समय से यह कह रही है कि सिर्फ विजय माल्या ही नहीं, बल्कि नीरव मोदी और मेहुल चोकसी और कई अन्य को बिना कार्रवाई जाने दिया गया. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, विजय माल्या, तो श्री अरुण जेटली से मिल, विदाई लेकर, देश का पैसा लेकर भाग गया है? चौकीदार नहीं, भागीदार है

माल्या के भारत छोडऩे से पहले वित्त मंत्री से मुलाकात की खबरों को अरुण जेटली ने ब्लॉग लिखकर खारिज किया है. जेटली ने लिखा, विजय माल्या ने कहा कि वह भारत छोडऩे से पहले सेटलमेंट ऑफर को लेकर मुझसे मिले थे. तथ्यात्मक रूप से यह बयान पूरी तरह झूठ है. 2014 से अब तक मैंने माल्या को मुलाकात के लिए कोई अपॉइंटमेंट नहीं दिया है, ऐसे में मुझसे मिलने का सवाल ही नहीं उठता.

अपने ब्लॉग में जेटली ने लिखा, हालांकि वह (माल्या) राज्यसभा सदस्य थे और कभी-कभी सदन में आते थे. सदन की कार्रवाई के बाद एक बार मैं अपने कमरे की तरफ जा रह था. वह दौड़ते हुए मेरी तरफ आए थे. इस दौरान उन्होंने कहा था, मैं सेटलमेंट के लिए एक ऑफर तैयार कर रहा हूं.

एजेंसी न्यूज़

Share This Article