पेट्रोल-डीजल की कीमत ने तोड़ा रिकॉर्ड,कच्चे तेल के दाम घटने के बावजूद हुई बढ़ोतरी
सिटी पोस्ट लाइव : पेट्रोल-डीजल के दाम कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. अमेरिका में कच्चे तेल के भंडार में कमी आने के बाद विदेशी बाजार में गुरुवार को कच्चे तेल के दाम में थोड़ी नरमी आई है. लेकिन भारत में फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि देखने को मिली है. दिल्ली में पेट्रोल के दामों में 13 पैसे बढ़े, जबकि डीजल के रेट में 11 पैसे की वृद्धि हुई। इस तरह राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल व डीजल के दाम क्रमश: 81 रुपये प्रति लीटर व 73.08 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.
तेल बाजार के जानकारों के मुताबिक, तेल उत्पादक देशों का समूह ओपेक द्वारा अगले साल तेल की मांग कमजोर रहने की आशंका जताने के कारण कीमतों में नरमी आई है, मगर नरमी रहने की संभावना कम है. जानकार बताते हैं कि -“अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में तेजी या नरमी का असर पेट्रोल या डीजल की कीमतों पर करीब दो सप्ताह बाद दिखता है”. आर्थिक राजधानी मुंबई में भी पेट्रोल व डीजल के दाम बढ़े व यहां भी पेट्रोल 88.39 रुपये प्रति लीटर (13 पैसे की बढ़ोतरी), जबकि डीजल 77.58 रुपये प्रति लीटर (11 पैसे की वृद्धि) हो गए हैं. जबकि चेन्नई में अब पेट्रोल के दाम 84.07 रुपये प्रति लीटर वहीं कोलकाता में 83.75 रुपये लीटर हो गई है. गौरतलब हो कि पेट्रोल व डीजल के दाम में वृद्धि को रोकने के लिए बहुत ज्यादा कोशिश किए जा रहे हैं लेकिन किसी में भी सफलता नहीं मिल रही है .
ऊर्जा विशेषज्ञ नरेंद्र तनेजा के अनुसार- “वैश्विक स्तर पर उथल-पुथल रहने के कारण ओपेक की ओर से आशंका जताई गई है कि अगले साल तेल की मांग नरम रह सकती है. इसलिए कीमतों में थोड़ी कमजोरी आई है मगर फिलहाल तेल के दाम में नरमी की संभावना कम है.”
यह भी पढ़ें – माल्या के बयान के बाद मुश्किल में फँसे अरुण जेटली,राहुल गाँधी ने माँगा इस्तीफा