केजरीवाल का धरना खत्म करने के लिए दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका

City Post Live - Desk

केजरीवाल का धरना खत्म करने के लिए दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका

सिटी पोस्ट लाइव : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्रियों का धरने खत्म करने लिए अब दिल्ली हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है। हाई कोर्ट इस याचिका पर सुनवाई के लिए भी तैयार हो गई है। इस याचिका में कोर्ट से गुजारिश की गई है कि सरकार के मंत्रियों के धरने से देश की राजधानी में संवैधानिक संकट पैदा होने के हालात हो गए हैं। इसलिए जनता की भलाई में कोर्ट मुख्यमंत्री को धरने खत्म करने का निर्देश दे।

इसके बाद कोर्ट इस मामले की सुनवाई को तैयार हो गया है। इस मामले की सुनवाई को होगी। याचिकाकर्ता वकील की दलील है कि सीएम और उनके मंत्रियों के उपराज्यपाल दफ्तर में धरना देने से सीएम कार्यालय का काम ठप हो गया है। इससे एक तरह से संवैधानिक संकट पैदा हो गया है। याचिकाकर्ता का कहना है कि सरकार के इस धरने से जनता से जुड़े काम होने बंद हो गए हैं। सरकार इस दिशा में कोई ध्यान नहीं दे रही हैं। जनता के प्रतिनिधियों का इस तरह धरने पर बैठना उचित नहीं हैं। उन्हें जो काम सौंपे गए हैं, उस ओर ध्यान देना चाहिए।

याचिका में कहा गया है कि कोर्ट जनता की भलाई में इस दिशा में सीएम और उनके मंत्रियों को काम पर लौटने का निर्देश दे, ताकि दिल्ली का प्रशासनिक काम पटरी पर लौट सके। बता दें कि सीएम केजरीवाल पिछले तीन दिनों से अपने मंत्रियों के साथ एलजी दफ्तर में धरने पर बैठे हैं।

Share This Article