ऐसी क्या बात हो गई, कि पाकिस्तान ने ट्विटर बंद करने की दे डाली चेतावनी

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : कुछ दिनों से पाकिस्तान ट्विटर पर पोस्ट की जा रही चीजों से खासा नाराज चल रही है. जिसे लेकर अब उसने पाकिस्तान में ट्विटर बंद कर देने की चेतावनी जारी की है. पाकिस्तान के दूरसंचार प्राधिकरण (पीटीए) ने ट्विटर को चेतावनी देते हुए कहा है कि ट्विटर आपत्तिजनक पोस्ट्स को हटाने और ब्लॉक करने का प्रबंध करे वरना पाकिस्तान में उसे ब्लॉक कर दिया जाएगा.  गुरुवार को पाकिस्तानी मीडिया ने बताया कि पाकिस्तान जल्द ही ट्विटर के खिलाफ सख्त कदम उठा उसे बैन कर सकता है. पीटीए ने बुधवार को कैबिनेट सचिवालय की सीनेट स्थायी समिति को सूचित करते हुए कहा कि जब अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे फेसबुक,यूट्यूब, व्हाट्सएप्प आदि आपत्तिजनक सामग्री पर रोक लगाने के पाकिस्तानी सरकार के अनुरोध का पालन कर रही है तो ट्विटर क्यों नहीं कर रहा है.

पाकिस्तानी वेब विश्लेषक निसार अहमद ने समिति को बताते हुए कहा कि आपत्तिजनक रिपोर्ट्स के खिलाफ कार्रवाही करने के लिए जितने मामले ट्विटर के सामने रखे गए थे. ट्विटर ने उनमे से मात्र 5 फीसदी पर ही कार्यवाही की है. उल्लेखनीय है कि सोशल मीडिया के द्वारा किसी धर्म, राष्ट्र या किसी नागरिक विशेष को लेकर किए गए आपत्तिजनक पोस्ट्स के खिलाफ जुर्माना निर्धारित करने के लिए ये बैठक बुलाई गई थी. गौरतलब है कि इससे पहले चीन में नेताओं को ट्रोल किया गया था. जिसके बाद राजनीतिक   दबाव के   कारण ट्वीटर ने कार्रवाई करते हुए सात करोड़ फर्जी खाते बंद कर दिए थे. वहीं अमेरिकी संसद ने दूसरे देशों से कंट्रोल किए जा रहे फर्जी खातों पर निगरानी नहीं रख पाने की वजह से ट्विटर की निंदा की थी.

Share This Article