पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम के घर चोरी, हीरे के जेवरात व 1 लाख 10 हजार कैश गायब

City Post Live - Desk

पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम के घर चोरी, हीरे के जेवरात व 1 लाख 10 हजार कैश गायब

सिटी पोस्ट लाइव : कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम के घर चोरी की समाचार सामने आ रही है.चोरी चिदंबरम के तमिलनाडु स्थित नुंगमबक्कम घर में हुई है. उनके घर से हीरे के जेवरात व 1 लाख 10 हजार रुपए गायब हैं. इस घटना की शिकायत नुंगमबक्कम पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई गई है. पुलिस ने मामले की जांच प्रारम्भ कर दी है. इस समय एक तरफ जहां चिदंबरम अपने बेटे कार्ति सहित आईएनएक्स मीडिया केस में कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं वहीं कुछ दिनों पहले उनके एक रिश्तेदार का अपहरण करके उसकी मर्डर कर दी गई थी.

पी चिदंबरम के 47 वर्ष के रिश्तेदार शिवमूर्ति की अगवा करके मर्डर कर दी गई थी. पेशे से गारमेंट एक्सपोर्टर शिवमूर्ति 24 जून को आकस्मित लापता हो गए थे . परिवार ने 25 जून को तिरुपुर पुलिस स्टेशन में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. पुलिस के मुताबिक शिवमूर्ति का तीन लोगों के एक गैंग ने अपहरण किया और फिर हत्या कर दी.पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने हत्या के बाद शिवमूर्ति के शव को होसुर के पास एक झील में दफना दिया. पुलिस को शिवमूर्ति की लग्जरी कार वेलोर हाईवे के पास मिली थी. इस कार का पता उसमें लगे जीपीआरएस के जरिए लगाया गया.

Share This Article