परमाणु क्षमता वाली अग्नि-5 मिसाइल लांच, चीन तक है इसकी मारक क्षमता

City Post Live - Desk

परमाणु क्षमता वाली अग्नि-5 मिसाइल लांच, चीन तक है इसकी मारक क्षमता

सिटी पोस्ट लाइव : भारत ने रविवार सुबह 9 बजकर 48 मिनट पर अंतरमहाद्वीपीय बैलेस्टिक मिसाइल अग्नि-5 का सफल परीक्षण किया। अमेरिका, फ्रांस, चीन और  रूस के बाद भारत इस तरह का सफल परीक्षण करने वाला दुनिया का पांचवा देश है। खबरों के अनुसार स्वदेश तकनीक से विकसित इस सुपर मिसाइक की मारक क्षणता 5 से 8 हजार किलोमीटर तक की है। चीन  तक प्रहार करने की इस मिसाइल की क्षमता है।

अब्दुल कलाम द्वीप (व्हीलर द्वीप) के चार नंबर लांचिंग काम्प्लेक्स में इसे आज हवा में उड़ाया गया। 50 टन वजन की यह मिसाइल 17.5 मीटर लम्बी, दो मीटर चौड़ी तथा यह अपने साथ 1 टन वजन का विस्फोटक ले जाने की ताकत रखती है। तीन चरणों में ठोस प्राणोदक से चलने वाली अग्नि-5 को एकीकृत परीक्षण क्षेत्र परिसर-4 से सुबह 9 बजकर 48 मिनट पर प्रक्षेपित किया गया। यह आकाश में सीधे उड़ान भरने लगी। उड़ान के दौरान इसके अनेक मानदंडों का अध्ययन किया गया।

इस मिसाइल के परीक्षण के साथ ही चीन के साथ आधा यूरोप इस मिसाइल के क्षेत्र में आ चुके हैं। आज इस मिसाइल के परीक्षण ने हिन्द महासागर में अचूक निशाना लगाया। अग्नि-5 का प्रथम परीक्षण 2012, दुसरा परीक्षण 2013, तीसरा परीक्षण 2015, चौथा परीक्षण 2016, पांचवां परीक्षण जनवरी 2018 तथा आज छठा परीक्षण सफलता पूर्वक किया गया है। भारतीय मिसाइल बेड़े का सबसे शक्तिशाली बैलेस्टिक मिसाइल अग्नि-5 भारतीय सेना को विश्व के मानचित्र में मजबूती के साथ पेश करने में मिशाल पेश करेगी।

ये एक्चुअल नहीं वर्चुअल वर्ल्ड है ,चूक हुई तो जायेगी जान

Share This Article