अब बस 500 में करें हवाई यात्रा,एयर एशिया इंडिया दे रहा है धमाकेदार ऑफर
सिटी पोस्ट लाइव : अब बस और ट्रेन के मुकाबले हवाई सफर करना काफी सस्ता हो गया है. आप महज 500 रुपये में हवाई सफर करने के लिए टिकट बुक कर सकते है. एयरलाइन इंडस्ट्री में यह अब तक का सबसे सस्ता हवाई टिकट होगा। एयर एशिया इंडिया ने इस ऑफर की घोषणा करते हुए बताया कि सोमवार (17 सितंबर) से इस ऑफर की शुरुआत हो जाएगी.
समाचार न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक इस ऑफर के तहत आप देश में 21 डेस्टिनेशन का सफर करने के लिए टिकट बुक कर सकते हैं. एयरलाइन ने कहा, “पैसेंजर वन-वे ट्रैवल के लिए टिकट बुक कर सकते हैं. इसके लिए वे कम से कम 500 रुपये में टिकट बुक कर सकते हैं. 500 के अलावा कई जगहों के लिए आप एक हजार और 1500 रुपये में टिकट बुक कर पाएंगे.
एयरलाइन कंपनी ने बताया कि – “यह ऑफर उसकी सभी फ्लाइट्स पर लागू होगा. इस ऑफर के तहत ग्राहक 17 सितंबर से 23 सितंबर के भीतर टिकट बुक कर सकेंगे. इस दौरान आप 17 सितंबर से 30 नवंबर, 2019 के बीच यात्रा की खातिर टिकट खरीद सकेंगे. एयर एशिया मार्केटिंग हेड राजकुमार प्रनाथमन ने कहा कि – “हम अपने प्रमेाशन ऑफर के जरिये लोगों को हवाई सफर करने का आनंद देना चाहते हैं.” इस ऑफर के तहत आप अमृतसर, बागडोगरा, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, इंफाल, इंदौर, कोलकाता, कोच्चि, नागपुर, नई दिल्ली, पणजी, पुणे, रांची, श्रीनगर, सूरतख और विशाखापट्नम शामिल है. हालांकि, इस ऑफर के बारे में एयरलाइन की वेबसाइट पर कोई जानकारी नहीं दी गई है.
यह भी पढ़ें – विदेश में खादी का जलवा, यह भारतीय डिज़ाइनर ब्रिटेन में लगाएंगी प्रदर्शनी