दिल्ली जाने से पहले नीतीश ने अटल बिहारी वाजपेयी के लिये लिखा भावुक संदेश

City Post Live - Desk

दिल्ली जाने से पहले नीतीश ने अटल बिहारी वाजपेयी के लिये लिखा भावुक संदेश

सिटी पोस्ट लाइव : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को देखने बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी दिल्ली जायेंगे. दिल्ली एम्स हॉस्पिटल में भर्ती पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तबियत बुधवार की सुबह से नाजुक चल रही है. तबीयत ज्यादा बिगड़ने के कारण दिल्ली स्थित एम्स में लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है. एम्स ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के स्वास्थ्य को लेकर मेडिकल बुलेटिन जारी किया है. AIIMS के मुताबिक उनकी हालत अब भी पहले जैसी है और उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है.

सीएम नीतीश और मोदी दोपहर बाद की फ्लाइट से दिल्ली के लिये रवाना होंगे. दिल्ली जाने से पहले नीतीश ने वाजपेयी के लिये भावुक संदेश लिखा है. नीतीश ने लिखा है. “पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी जी के स्वास्थ्य की स्थिति अत्यंत नाजुक होने की सूचना मिल रही है. हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उनके स्वास्थ्य में सुधार हो. मुझे व्यक्तिगत रूप से हमेशा अटल जी का विशेष स्नेह और मार्गदर्शन प्राप्त होता रहा है तथा उनसे सार्वजनिक जीवन की बारीकियों को समझने का मौका मिला है. वे मेरे लिये अभिभावक समान हैं. मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.”

गौरतलब है कि वाजपेयी सरकार में रहे मंत्री नीतीश कुमार का लगाव उनसे कुछ ज्यादा ही था. जब भी नीतीश कुमार से वाजपेयी की मुलाकात होती तो एक अभिभावक समान उन्हें अपने पास बुला कुछ न कुछ समझाते और सिखाते थे. बता दें पूर्व पीएम की हालत नाजुक बताई जा रही है. देश भर से सभी बड़े नेता दिल्ली पहुंच रहे हैं. अटल के नजदीकी रिश्तेदारों को ग्वालियर से दिल्ली लाया जा रहा है. वहीं, बीजेपी ने देश भर में अपने आज के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी कुछ ही देर में एम्स पहुंचने की बात कही जा रही है.

Share This Article