वैष्णो देवी जाने के लिए खुला नया मार्ग, पीएम करेंगे उद्घाटन

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : वैष्णो देवी जाने वाले भक्तों को वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने बड़ा तोहफा दिया है. अब यहां भक्तों के लिए नया मार्ग खुल गया है. जिससे उनकी यात्रा बेहद आसान और सुरक्षित होगी. रविवार को माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने यहां भवन पर नमन हेतु आने वाले भक्तों के लिए कटरा-अर्द्धकुंवारी के बीच हाल ही में बनाए गए नए ताराकोट मार्ग पर आवाजाही को बहाल कर दिया है. हालांकि इस ट्रैक का औपचारिक शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपने जम्मू-कश्मीर के दौरे 19 मई किया जाएगा, लेकिन इस मार्ग के प्रति श्रद्धालुओं से सुझाव लेने के लिए बोर्ड प्रशासन द्वारा इस ट्रैक पर श्रद्धालुओं की आवाजाही को बहाल कर दिया गया है.

Share This Article