शंघाई सहयोग संगठन में शामिल होने के लिए चीन रवाना हुए मोदी

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाईव : शंघाई सहयोग संगठन की वार्षिक बैठक में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज चीन रवाना हुए. मोदी ने चीन रवाना होने से पहले मीडिया से बात करते हुए कहा कि – “वह पूर्ण प्रतिनिधि के रूप में परिषद में अपनी पहली बैठक के लिए भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने को लेकर बहुत उत्साहित है”. उन्होंने कहा – “मैं शंघाई सहयोग संगठन के राष्ट्रों के प्रमुखों की परिषद की वार्षिक बैठक के लिए चीन में क्विंडाओं जा रहा हूं”.

 

एससीओ का मुख्या एजेंडा आतंकवाद, अलगाववाद और अतिवाद से लडऩे से लेकर कनेक्टिविटी, वाणिज्य, सीमा शुल्क, कानून, स्वास्थ्य और कृषि में सहयोग को बढ़ावा देना है, पर्यावरण की रक्षा और आपदा के जोखिम को कम करना और लोगों से लोगों में एक -दूसरे के संबंधों को बढ़ावा देना है. मोदी ने कहा कि – “क्वांडिओ शिखर सम्मेलन एससीओ एजेंडा को और समृद्ध करेगा, जबकि एससीओ के साथ देश की भागीदारी के लिए नई शुरुआत की जाएगी. मोदी ने कहा कि भारत एससीओ शिखर सम्मेलन के राज्यों के सदस्यों के साथ गहरी दोस्ती और बहुआयामी संबंध के साथ आनंद लेगा। मुझे कई एससीओ सदस्य देशों के राज्यों के प्रमुख सहित कई अन्य नेताओं के साथ विचारों को पूरा करने और साझा करने का अवसर मिलेगा.

 

 

 

प्रधानमंत्री ने अपने बयान में कहा परिषद् में पूर्ण सदस्यता की अपनी पहली बैठक के लिए भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व को लेकर में उत्साहित हूं।

यह भी पढ़ें – पटना सिटी में गैस सिलिंडर गोदाम में लगी आग, लाखों का नुकसान

Share This Article