सिटीपोस्टलाईव : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज दिल्ली के एम्स में तीन नई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही मोदी सफदरजंग अस्पताल में नवनिर्मित सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक तथा इमरजेंसी सेंटर का भी उद्घाटन करेंगे. अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से लैस यह देश का सबसे बड़ा इमरजेंसी सेंटर होगा.
गौरतलब है कि सफदरगंज अस्पताल में इमरजेंसी ब्लाक में फ़िलहाल 250 बेड की सुविधा है, वहीँ अब इमरजेंसी ब्लॉक में 500 बेड की सुविधा होगी, जिस से पूरी क्षमता के अनुसार इसमें मरीजों का इलाज हो सकेगा. इस के साथ ही मोदी एम्स में देश के पहले नेशनल एजिंग सेंटर के निर्माण की आधारशिला भी रखेंगे, जिस में बुजुर्गों के इलाज के लिए 200 बेड की सुविधा होगी. इसके अलावा एम्स व ट्रॉमा सेंटर के बीच बने अंडरपास व धर्मशाला का उद्घाटन भी किया जायेगा. इस ब्लॉक के जनरल वार्ड में यूरोलॉजी विभाग के पलिए 40 बेड तथा आइसीयू के 30 बेड आरक्षित रहेंगे. जिसमे से 10 बेड व छह आइसीयू बेड किडनी प्रत्यारोपण के लिए आरक्षित रहेंगे. यूरोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ. अनुप कुमार ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि- “बेड बढ़ने से हर दिन एक मरीज का किडनी प्रत्यारोपण हो सकेगा. सप्ताह में पांच से छह मरीजों को इसका लाभ मिल सकेगा. अभी सप्ताह में एक मरीज का किडनी प्रत्यारोपण हो पाता है.”
आपको बता दें कि सफदरगंज में सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक की बेड क्षमता 800 व इमरजेंसी ब्लॉक की बेड क्षमता 500 है. वहीँ इन दोनों ब्लॉक के शुरू होने से सफदरजंग अस्पताल की बेड क्षमता 2031 हो जाएगी. हालांकि, एम्स में भी कई सेंटरों का निर्माण चल रहा है और बेड क्षमता दोगुनी करने की योजना है.
यह भी पढ़ें – मुंबई के सर्वोदय नगर में चार्टर्ड विमान हुआ क्रैश, 5 लोगों की मौत
Comments are closed.