वर्ष के अंत में हो सकता है, भारत व अमेरिका के बीच तीनों सेनाओं का सैन्य अभ्यास

City Post Live - Desk

वर्ष के अंत में हो सकता है, भारत व अमेरिका के बीच तीनों सेनाओं का सैन्य अभ्यास

सिटी पोस्ट लाइव : भारत व अमेरिका के बीच तीनों सेनाओं का सैन्य एक्सरसाइज वर्ष के अंत तक हो सकता है. दोनों राष्ट्रों के रक्षा मंत्रालय इसको लेकर प्रारूप तैयार करने में लगे हैं. रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ ऑफिसर ने इसकी जानकारी दी. हिंदुस्तान व अमेरिकी सैन्य बलों की तीनों सेनाएं एक-दूसरे के साथ अलग-अलग सैन्य एक्सरसाइज करती रही हैं. यह पहली बार है जब दोनों राष्ट्रों की थल, वायु व नौ सेनाएं संयुक्त सैन्य एक्सरसाइज करेंगी.

इस मुद्दे पर हिंदुस्तान की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोंपियो और रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस के साथ सितंबर में होने वाली ‘टू प्लस टू’ बातचीत में चर्चा संभव है . इससे पहले इस मामले में अमेरिकी रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस की पिछले साल हुई हिंदुस्तान यात्रा के दौरान निर्मला सीतारमण के साथ विस्तार से चर्चा हुई थी .

यह हिंदुस्तान का दूसरा ऐसा अंतर्राष्ट्रीय सैन्य एक्सरसाइज है जिसमें तीनों सेनाएं शामिल होंगी . पिछले वर्ष तीनों इंडियन सेनाओं ने रूस मे इंद्र-2017 द्विपक्षीय सैन्य एक्सरसाइज के तहत रूसी सेनाओं के साथ सम्मिलित रूप से भाग लिया था . इसमें इंडियन सेना के 350 जवान, वायुसेना के 80 जवान शामिल हउए थे . वहीं नौसेना की तरफ से दो आईएल 76 एयरक्राफ्ट, एक फ्रिगेट व एक कॉरवेट ने भाग लिया था .

Share This Article