सिटी पोस्ट लाइव: आदमपुर एयरफोर्स बेस पर की गई अपग्रेडेड मिग-29 विमानों की तैनाती …पड़ोसी देश पाकिस्तान अब अपनी नापाक हरकतें करने से पहले एक बार नहीं बल्कि हजार बार सोचेगा। क्योंकि हवा से हवा और हवा से जमीन पर मार करने वाले घातक अस्त्र-शस्त्र अब मिनटों में ही दुश्मन की धज्जियां उड़ा देंगे। अब भारतीय वायुसेना का रणनीतिक महत्व रखने वाले आदमपुर एयरफोर्स बेस पर उन्नत और अपग्रेडेड मिग-29 विमानों की तैनाती की गई है। इस एयरबेस की रेंज में पाकिस्तान के सभी एयरफोर्स बेस आता हैं। मिग-29 विमान मैक 2.3 आकाश में 2400 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार से 90 डिग्री के सीधे कोण पर उड़ान भरने वाला दुनिया का सर्वश्रेष्ठ लड़ाकू विमान है। इतना ही नहीं एयर-टू-एयर रिफ्यूलिंग तकनीक से लैस आदमपुर एयरफोर्स बेस पर मौजूद मिग-29 लड़ाकू विमानों की जद में पाकिस्तान के तमाम एयरफोर्स आ चुके हैं।
आदमपुर एयरफोर्स बेस पर तैनात मिग-29 विमानों ने कारगिल ऑपरेशन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, यह विमान रात ही नहीं बल्कि खराब मौसम में भी अपने मिशन को सफलतापूर्वक अंजाम देता है। इतना भारतीय वायुसेना को ऑपरेशनल सपोर्ट देने के लिए गरुड़ कमांडोज की तैनाती की गई है। ये कमांडो पैराशूट के जरिए छलांग लगाकर जमीन पर उतर सकते हैं, पानी में तैर सकते हैं। गरुड़ कमांडोज के पास इजरायल निर्मित ग्रेनेड लॉन्चर, सेमी स्नाइपर राइफल और एलएमजी जैसे घातक हथियार होते हैं।
ये दुश्मन के इलाके में घुसकर लेजर किरणें फेंकते हैं, जिनसे संकेत पाकर लड़ाकू विमान निर्धारित लक्ष्य पर लेजर गाइडेड बम गिरा कर उन्हें तबाह कर देते हैं। वहीं एयरफोर्स के पास रूस निर्मित पिचौरा मिसाइल सिस्टम भी है, जो दुश्मन के लड़ाकू विमानों अथवा किसी भी आकाशीय हमले को नाकाम कर सकता है।
Comments are closed.