मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, मुसलाधार बारिश और बाढ़ की आशंका

City Post Live - Desk

मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, मुसलाधार बारिश और बाढ़ की आशंका

सिटी पोस्ट लाइव : मौसम विभाग ने इस हफ्ते कई राज्यों में भारी बारिश होने की चेतावनी दी है। विभाग ने बताया कि गोवा, महाराष्ट्र और कर्नाटक के इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना हैं। मुंबई में भी फिर से भारी बारिश की चेतावनी दी गई हैं। बता दें कि पिछले तीन दिनों से मुंबई के इलाकों में भारी बारिश आ रही हैं, जिससे जनजीवन काफी प्रभावित हो रहा हैं। बता दें, महाराष्ट्र में पिछले तीन दिन के अंदर 13 लोगों की मौत भी हो चुकी हैं। यहां लोगों को घर से बाहर न निकलने की चेतावनी दी जा रही हैं।

वहीँ मौसम विभाग ने कहा हैं कि मानसून और गति पकड़ रहा है जिससे केरल, तटीय कर्नाटक, कोंकण क्षेत्र और गोवा में दो दिन बाद भारी बारिश आएगी। फिलहाल महाराष्ट्र में रेल और हवाई यात्रा भी काफी असर पड़ा हैं। मौसम विभाग ने 10 जून के बाद देश के कई इलाकों में बाढ़ की आशंका जाहिर की हैं। वहीँ कश्मीर में मंगलवार को भारी बारिश और हवाओं के चलते लोगों को गर्मी से निजात मिली। मुंबई के अंधेरी में 46, दहीसर में 43, धारावी में 39, वडाला में 35 और बायकुला में 33 मिमी बारिश हुई हैं।

कच्छ में वायुसेना का विमान क्रैश, पायलट की मौत

Share This Article