केरल में बाढ़ प्रभावितों की मदद के लिए मारुति सुजुकी ने दिए 3.5 करोड़

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव :केरल में बाढ़ प्रभावितों की मदद के लिए मारुति सुजुकी ने दिए 3.5 करोड़. केरल में बाढ़ प्रभावितों की मदद करने के लिए देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया और उसके कर्मचारियों ने केरल बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिये 3.5 करोड़ रुपये का योगदान किया है. वहीं बजाज ऑटो ने भी बाढ़ पीडि़तों के लिए 2 करोड़ की मदद दी है.

 

 

मारुती ने अपने एक बयान में कहा कि उसने सरकार के राहत, पुनर्निर्माण और पुनर्वास कार्यों को मजबूती देने के लिये प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में दो करोड़ रुपये दिये हैं. इसके अलावा, कंपनी के कर्मचारियों ने डेढ करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की है. वहीं वाहन कंपनी बजाज आटो ने बाढ़ प्रभावित राज्य केरल को 2 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है.

 

इसके साथ ही बजाज ऑटो ने आज कहा कि, एक करोड़ की राशि सीधे मुख्यमंत्री राहत कोष में दी जायेगी और शेष बचे एक करोड़ रुपये का आवंटन जानकी देवी बजाज ग्राम विकास संस्था (जेबीजीवीएस) को प्रभावित लोगों रोजमर्रा की जरूरत की चीजों का पैकेट वितरित करने के लिये किया गया है. यह योगदान विभिन्न बजाज ट्रस्टों द्वारा दिये गये 50 लाख रुपये के अतिरिक्त है.  इस राशि के माध्यम से बजाज आटो बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के करीब एक हजार लोगों को बुनियादी और जरूरी चीजों का पैकेट उपलब्ध करायेगा. कंपनी अपने वाणिज्यिक वाहन डीलरशिपों और एनजीओ के माध्यम से इन पैकेटों की आपूर्ति करेगी. इस पैकेट में वाटर फिल्टर, जरूरी खाने-पीने की चीजें, प्लास्टिक की चटाई, कंबल और तौलिया इत्यादि होगा. आपको बता दें कि इससे पहले भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने भी केरल में बाढ़ पीड़ितों और संकटग्रस्त राज्य को वापस पटरी पर लाने के लिए दो करोड़ दान में देने की घोषणा की थी. वहीँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कोच्चि में मुख्यमंत्री विजयन सहित कुछ आला अधिकारियों के साथ हवाई सर्वेक्षण कर स्थिति का जायजा लिया था. और बाढ़ से राहत के लिए 500 करोड़ के पैकेज का ऐलान किया था . वहीँ बाढ़ में मरने वालों के परिजनों को 2 लाख रुपए और गंभीर रूप से जख्मी लोगों के लिए 50 हजार रुपए मुआवजे के तौर पर देने की घोषणा की थी.

यह भी पढ़ें – अब जियो यूजर्स को फ्री में मिलेगा दो महीने तक अनलिमिटेड कालिंग डेटा,ऐसे उठायें लाभ

Share This Article