सिटी पोस्ट लाइव : देश की रक्षा में LAC पर शहीद हुआ बिहटा के तारानगर निवासी हवलदार शहीद सुनील कुमार का पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटा हुआ उनके पैतृक गांव आज सुबह पहुंचा. उनके स्वागत में पूरा गांव उमर पड़ा। भारत माता की जय के नारों से पूरा गांव गूंज उठा। वहीं 400 मीटर के तिरंगे के साथ उनके स्वागत में बिहटा के युवा खड़े रहे। वही गांव पहुँचने के बाद शहीद जवान का शव को परिजनों को आर्मी के अधिकारियों ने सौंप वही शव सौंपने के बाद आर्मी के जवानों ने पहले उनके पैतृक गांव में उनके घर पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया, जिसके बाद शव यात्रा पुनः मनेर के लिए निकला। वही आर्मी के जवान शव को लेकर मनेर के हल्दी छपरा के लिए निकले और पीछे -पीछे जिला प्रशासन के तमाम अधिकारी के अलावा गांव का जैनसैलाब उमर पड़ा .
वही मनेर के हल्दी छपरा संगम घाट पर शहीद का पार्थिव शरीर पहुंचने के बाद आर्मी के जवानों एवं बिहार पुलिस के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर के साथ उन्हें सलामी दी जिसके बाद शहीद के बड़े पुत्र को आर्मी के अधिकारियों ने शहीद के ऊपर रखे तिरंगे को सौंपा। हालांकि उससे पहले मनेर के हल्दी छपरा संगम घाट पर बिहार सरकार के मंत्री के अलावा स्थानीय सांसद विधायक एवं तमाम पार्टी के नेता स्थित है साथ ही साथ आर्मी के तमाम उच्च अधिकारी के अलावा बिहार रेजीमेंट के भी अधिकारी उपस्थित सभी ने एक-एक करके शहीद सुनील कुमार के श्रद्धांजलि दिया। अंत में शहीद के बड़े पुत्र ने मुखाग्नि देकर शहीद के पिता में आग लगाई तो दूसरी और आर्मी के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर शहीद को सलामी दी गई।
आपको बता दें कि है कि 2002 में बिहार रेजिमेंट से सेना जॉइन किये थे और 2003 में शादी हुआ था शादी के बाद दो बेटा और एक बेटी है वही एक साल पहले ही लद्दाख में पोस्टिंग हुई थी उस से पहले दानापुर में ही तैनात थे। वैसे बता दे कि सुनील कुमार के बड़े भाई अनिल कुमार जो 2009 में सेना से सेवानिवृत्त हुए थे और सभी परिवार फिलहाल दानापुर में घर बना कर रहे थे। वही शहीद के बड़े भाई अनिल कुमार ने सरकार से मांग की है कि बड़ी कार्रवाई करके इस शहादत का बदला ले और साथ ही उन्होंने कहा कि मेरा छोटा भाई शहीद हुआ है लेकिन अपने बेटे को भी देश की सेवा में जरूर भेजूंगा चीन ने जो हक जैसी हरकत की है उसका मुंहतोड़ जवाब देने के लिए अपने बेटे को भी भारतीय सेना में भेजूंगा। वही दूसरी ओर बिहटा के शहीद हुए लाल के अंतिम यात्रा में लाखों के भीड़ उमड़ पड़ी सभी के मुंह पर भारत माता की जय के साथ चीन मुर्दाबाद के नारे लग रहे थे युवाओं में काफी आक्रोश था और सरकार से बड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं ताकि 20 जवान के शहीद होने का बदला जल्द से जल्द ले।
आपको बता दे कि मंगलवार को चीनी सैनिकों के साथ झड़प में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हुए थे जिसमे बिहार रेजिमेंट के बिहार राज्य के 6 जवान शहीद हुए थे जिसमे में से एक पटना जिले के बिहटा के तारानगर के रहने वाले हवलदार सुनींल कुमार थे। वही शहीद की पत्नी रीति देवी ने भी अपने शहीद पति को सैल्यूट करते हुए अंतिम श्रद्धांजलि दी और सरकार से मांग की है कि शहादत का बदला कड़ी कार्रवाई करते हुए मोदी सरकार ले तब मानूंगी 56 इंच का सीना। शहादत की खबर के बाद पूरा बिहटा हंसकर तारानगर में मातम पसरा हुआ है लेकिन गांव के लोग भी अपने लाल के ऊपर गर्व महसूस कर रहे हैं और सरकार से मांग भी कर रहे हैं कि बड़ी कार्रवाई करते हुए 20 जवानों का शहादत का बदला मोदी सरकार ले।
पटना के बिहटा से निशाँत कुमार की रिपोर्ट