सिटी पोस्ट लाईव :हवाई यात्रा के दौरान बोर्डिंग पास के लिए इंतज़ार करना कभी- कभी बेहद बोरिंग होता है और खासकर तब, जब आपको उसके लिए लम्बी कतार में लगना पड़े. लेकिन अब जल्द आपको लम्बी लाइन में लगने से छुटकारा मिल सकता है. फिलहाल इस सुविधा को मुंबई एयरपोर्ट पर शुरू किया है. आज-कल ई-बोर्डिंग पास मुसाफिरों के बीच खासा प्रचलित है. वहीँ मुंबई एयरपोर्ट द्वारा शुरू की यह गई सुविधा ने इसको ई-बोर्डिंग पास से एक कदम बढ़ाया है.
गौरतलब है कि अभी ई-बोर्डिग पास उन यात्रियों को सहूलियत मिलती है, जो बिना सामान या बेहद छोटे बैग के साथ हवाई यात्रा करते हैं. लेकिन जो मुसाफिर के पास बड़े बैग होते हैं या एक से ज्यादा बैग होते हैं, उन्हें एयरपोर्ट पर चेक-इन काउंटर पर लगने वाली लाइनों में खड़ा होने के लिए मजबूर होना पड़ता है. वहीँ नई सुविधा आने के बाद ऐसे मुसाफिरों को भी फायदा मिलेगा, जिनके पास बड़े या एक से ज्यादा बैग हैं. इस सुविधा आने के बाद यात्री अपना बैग बैगेज ड्राप एरिया में छोड़कर सुरक्षा जांच के लिए आगे बढ़ सकेंगे. फिलहाल इस सुविधा को मुंबई एयरपोर्ट से शुरू किया गया है. एयरपोर्ट ने इस सुविधा की शुरुआत फिलहाल मुंबई के प्रमुख होटलों से की है. इस सुविधा से अब यात्री अपने होटल से ही अपनी फ्लाइट का बोर्डिंग पास और बैगेज टैग हासिल कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें – मुंबई के सर्वोदय नगर में चार्टर्ड विमान हुआ क्रैश, 5 लोगों की मौत